कोरोना वेक्सिनेशन के लिए बनारस पहुंची तीन लाख और सिरिंज

Smart News Team, Last updated: Wed, 30th Dec 2020, 7:45 AM IST
  • 1 लाख सिरिंज पहले मिली थी. अब 3 लाख सिरिंज और मील गई. अब कूल सिरिंज की संख्या 4 लाख हो गई. वेक्सिनेशन के पहले चरण में स्वास्थ कर्मियों का वेक्सिनेशन किया जाएगा. 31 दिसंबर को वैक्सीन स्टोर हैंडओवर होने के बाद इसमें तीनों आईएलआर मशीनें इंस्टाल करा दी जाएंगी.
कोरोना वेक्सिनेशन के लिए बनारस पहुंची तीन लाख और सिरिंज

वाराणसी: कोरोना टीकाकरण के लिए बनारस में तीन लाख और सिरिंज आई है. इससे पहले 1 लाख सिरिंज मिली थी. यानी अब तक बनारस में 4 लाख सिरिंज आ चुकी है. वहीं अब वैक्सीन आने का इंतेजार हो रहा है. दूसरी ओर कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए सोमवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-चौकाघाट स्थित वैक्सीन स्टोर के जहां तीन आईएलआर (आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर) मशीन पहुंची. 31 दिसंबर को वैक्सीन स्टोर हैंडओवर होने के बाद इसमें तीनों आईएलआर मशीनें इंस्टाल करा दी जाएंगी. विभागीय अधिकारी तैयारी में तो जुटे हैं, लेकिन कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. टीकाकरण के लिए सरकारी व गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों का नाम, पता, जन्मतिथि, तैनाती स्थल आदि विवरण जुटाए जाने के साथ ही को-विन पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है.

1 जनवरी को स्टोर के शुभारंभ पर मंथन किया जा रहा है. शुरुआत के दिनों में जिला वैक्सीन स्टोर के दोनों कर्मचारी ही इसका संचालन करेंगे. वहीं बाद में आवश्यकता पड़ने पर दो सपोर्ट स्टाफ को लगाया जाएगा. वैक्सीन स्टोर के लिए तीन आइस लाइंड रेफ्रीजरेटर मशीनें मंगाई जा चुकी हैं, जो दुर्गाकुंड स्थित सीएमओ दफ्तर के स्टोर में रखी गई हैं. स्टोर तैयार होने के बाद इन्हें यहीं इंस्टाल किया जाएगा. प्रत्येक की क्षमता 160 लीटर है जो दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर वैक्सीन को सुरक्षित रखेगी. इन्हें टेंपरेचर लागर के माध्यम से इलेक्ट्रानिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई-विन) से जोड़कर आनलाइन किया जाएगा.

लखनऊ : माघ मेला में श्रद्धालुओं की हर दिन होगी कोरोना जांच और थर्मल स्कैनिंग

इसके बाद शासन स्तर से न केवल वैक्सीन की निगरानी हो सकेगी, बल्कि आनलाइन इनका तापमान भी नियंत्रित किया जा सकेगा. योजना के मुताबिक शहरी सीएचसी-चौकाघाट में 500 वर्ग फीट का स्टोर बनाया जा रहा है. वहीं 100 वर्ग फीट में ड्राई क्षेत्र बनाया जाएगा, जहां स्वास्थ्यकर्मियों के रुकने-बैठने की व्यवस्था होगी. वहीं 400 वर्ग फीट का वेटिंग क्षेत्र होगा, जहां आइस लाइंड रेफ्रीजरेटर व डीप फ्रीजर रखे जाएंगे. इसी में कोरोना वैक्सीन सुरक्षित रखी जाएगी.

डाफी टोल प्लाजा पर फास्टैग RFID स्कैनर हुआ खराब, लगा जाम, बनी विवाद की स्थिति

ब्रिटेन से आने वाले लोगों की दूसरी लिस्ट जारी, इसमें बनारस के 10 लोगों के नाम है

स्वास्थ्य विभाग को जो 10 लोगों की लिस्ट मिली है उसमें 4 लोग असम और 2 लोग तमिलनाडु के हैं. और वहीं 4 लोग बनारस के बताए जा रहे हैं. उनका कहना है कि वे लोग कभी बनारस नहीं आए हैं. तीन लोगों से संपर्क हुई है. तीनों दूसरे शहर में हैं. वहीं एक यात्री का मोबाइल स्विच ऑफ है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें