ड्यूटी पर थे वाराणसी पुलिस के सिपाही, तब भी हो गई शराब तस्करी, तीन सस्पेंड
- वाराणसी के शिवपुर थाने के तीन सिपाहियों को उनकी लापरवाही के कारण सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं उनके ड्यूटी के दौरान गिलटबाजार में 30 मई की रात शराब दुकान से तस्करी की गई थी.

वाराणसी. वाराणसी में लापरवाही के कारण तीन पुलिस सिपाहियों को ससपेंड कर दिया गया है. इन सिपाहियों को निलंबित इनके ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने पर किया गया है. बताया जा रहा है कि इन सिपाहियों की ड्यूटी के दौरान बनारस में स्थित गिलटबाजर से शराब की तस्करी की गई थी. जहां पर ये तीन सिपाही तैनात थे. जिसके कारण इन्हें गुरुवार को ससपेंड कर दिया गया है.
मामले में वाराणसी के गिलट बाजार इलाके में कोरोना कर्फ्यू होने के बावजूद भी अवैध तरीके से शराब की बेची जा रही थी. क्षेत्रीय पुलिस चौकी से केवल 25 मीटर की दूरी पर एक शराब की दुकान है. 30 मई की रात को दुकान के शटर के नीचे से शराब की बिक्री की जा रही थी. इसी दौरान किसी ने शराब की अवैध बिक्री की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द, CM योगी आदित्यनाथ ने दी जानकारी
वायरल हुई इस वीडियो में एक व्यक्ति पहले पहले पुलिस वालों से बातचीत करता हुआ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. इसके बाद उस व्यक्ति ने दुकान का शटर खटखटाया और उसे दुकान के अंदर से ही शटर के नीचे से शराब दे दी गई. इस पूरे मामले की रिकॉर्ड हुई वीडियो के वायरल होते ही डीसीपी काशी जोन अमित कुमार द्वारा मामले की जांच करते हुए मामले में शामिल तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया और साथ ही विभागीय जांच शुरू करने का भी आदेश दिया गया है.
अन्य खबरें
वाराणसी कैंट के होटल में रेव पार्टी, दो कमरे बुक करके दर्जनों लोगों को जुटाया
वाराणसी: पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश अरविंद यादव, रेप-हत्या जैसे संगीन आरोप
वाराणसी में आठ आंख, चार मुंह और चार नाक के साथ पैदा हुआ बच्चा, देखने पहुंचे लोग
वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा पर आंधी बारिश का असर, गाड़ियों का आवागमन कम