राखी से पहले तीन बहनों ने खोया भाई, ट्यूबवेल की टंकी में गिरने से मासूम की मौत
- वाराणसी से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आ रही है. रविवार सुबह तीन साल के सिद्धार्थ की ट्यूबवेल की टंकी में गिरने से मौत हो गई. सिद्धार्थ तीन बहनों में अकेला मासूम भाई था. बताया जा रहा है घटना के वक्त सिद्धार्थ के पिता और माता दोनों ही घर पर नहीं थे.

वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के दिनदासपुर गांव में रविवार की सुबह ट्यूबवेल की टंकी में डूबने से तीन साल के मासूम सिद्धार्थ की मौत हो गई. सिद्दार्थ तीन बहनों के इकलौते भाई था. बताया जा रहा है कि रविवार को सिद्दार्थ घर पर अकेला था, उसके पिता चिरंजीव प्रजापति काम की तलाश में शहर गए हुए थे और मां शीला अस्पताल में बेटी का इलाज कर रही थीं. मासूम की मौत से घर में मायूसी छा गई है. परिजन इस दुख से उबर नहीं पा रहे वहीं मां का रो-रो कर बुरा हाल है.
घटना की जानकारी तब हुई जब गांव के लोग ट्यूबवेल के पास नहाने के लिए गए. आननफानन सिद्धार्थ के परिजन उसे लेकर जंसा स्थित एक निजी अस्पताल गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में जंसा थाने की पुलिस ने बताया कि, उन्हें अब तक इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है. जंसा थाना प्रभारी ने बताया कि गांव के प्रधान या चौकीदार से उन्हें ऐसे किसी हादसे की सूचना नहीं मिली है.परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही शक को दफन कर दिया.
शहरों में शामिल गांवों को योगी सरकार से राहत, विकास होने तक नहीं देना होगा टैक्स
सिद्दार्थ हर रोज पिता के साथ ट्यूबवेल नहाने के लिए जाता था. वह उस जगह को पहचान गया था और हर रोज की तरह वह उस दिन भी वहां पहुंच गया. लेकिन उसकी सिद्दार्थ की आदत ही उसके लिए उसकी जान की दुश्मन बन गई. घर पर किसी के ना होने से वह अकेला ही टंकी के पास पहुंच गया औऱ खेलते हुए उसमें डूब गया. मासूम सिद्दार्थ की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.
रक्षाबंधन पर बहनों को रेलवे का तोहफा, लखनऊ-दिल्ली समेत इन रूटों पर ट्रेन किराए में मिलेगी छूट
अन्य खबरें
MP अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली UP कॉलेज की पूर्व छात्रा ने SC के सामने लगाई खुद को आग
आवारा कुत्ते को कुचलने वाली स्कॉर्पियो पुलिस ने की जब्त, कार मालिक की तलाश में जुटी
मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना 2.0 से गरीबों की सजेगी रसोई, आवेदन के लिए ये जरुरी
BHU एडमिशन प्रक्रिया शुरू, एंट्रेस एग्जाम एप्लीकेशन के लिए लास्ट डेट 6 सितंबर