वाराणसी काशी विश्वनाथ धाम: BJP शासित राज्यों के CM संग आज PM मोदी करेंगे बैठक

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी आज वाराणसी में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ सुबह बैठक करेंगे. इसके बाद स्वर्वेद महामंदिर धाम, उमरहां में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रोटोकॉल के मुताबिक, प्रधानमंत्री डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में सुबह लगभग 9 बजे से करीब दोपहर ढाई बजे तक मीटिंग करेंगे. पीएम दोपहर का भोजन भी मुख्यमंत्रियों के साथ ही करेंगे.
गुड गवर्नेंस को लेकर होगी चर्चा
माना जा रहा है कि, सभी 12 मुख्यमंत्रियों को कहा गया है कि वो प्रधानमंत्री को ये बताएं कि गुड गवर्नेंस को लेकर वो अपने प्रदेश में क्या कर रहे हैं. इसके अलावा, सभी मुख्यमंत्रियों को अपने प्रदेश में चल रही एक बड़ी योजनाओं के बारे में भी बताना है. पीएम मोदी इस सम्मेलन के जरिए ये संदेश देना चाहते हैं कि उनकी नजर हर उस प्रदेश के विकास के काम पर है, जहां बीजेपी की सरकार है.
जया बच्चन का PM मोदी पर तंज, बोलीं- लाल टोपी से घबरा फीते पर फीते काट कर रहे शिलान्यास
पीएम मोदी संग मुख्यमंत्रियों का ये सम्मेलन क्यों है खास
प्रधानमंत्री मोदी के संग मुख्यमंत्रियों का ये सम्मेलन इसलिए खास होगा, क्योंकि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, पीएम मोदी वहां के कामकाज की रिपोर्ट लेना चाहते हैं. 12 राज्यों के सीएम अपने कामकाज के बारे में बताएंगे और बारी-बारी से पीएम के सामने अपना प्रेजेंटेशन देंगे. जानकारी के मुताबिक, सबसे लंबा समय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया गया है.
मोदी की पाठशाला में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा
- अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू
- गोवा के प्रमोद सावंत
- गुजरात के भूपेंद्र पटेल
- हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर
- हिमाचल प्रदेश के जयराम ठाकुर
- उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी
- मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान
- कर्नाटक के बसवराज बोम्मई
- मणिपुर के एन बीरेन सिंह
- और त्रिपुरा के सीएम विप्लव देव
बिहार और नगालैंड के उपमुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
बता दें कि, पीएम मोदी बैठक के बाद स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. वहां लगभग एक घंटा रहने के बाद हेलीपैड से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके बाद विमान से शाम पांच बजे के करीब दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
अन्य खबरें
MP हो तो ऐसा, बिना सायरन, प्रोटोकॉल रात 1.30 बजे तक PM मोदी ने वाराणसी का विकास देखा
आखिरी समय में काशी से अच्छी कोई जगह नहीं, PM मोदी के वाराणसी दौरे पर अखिलेश यादव
सारनाथ के लहुराबीर चौराहा से गुजरा PM मोदी का काफिला, हर हर महादेव के नारे से गूंजा इलाका
PM नरेंद्र मोदी ने लगाई गंगा में डुबकी, विश्वनाथ दर्शन के लिए कलश में जल भरकर ले गए