72 करोड़ से होगा सारनाथ का सुंदरीकरण, गोल्फ कार्ट से पर्यटक करेंगे भ्रमण

Smart News Team, Last updated: Tue, 7th Sep 2021, 3:08 PM IST
  • पर्यटक अब गोल्फ कार्ट से करेंगे सारनाथ का भ्रमण. विश्व बैंक ने सारनाथ के सुंदरीकरण के लिए दिए 72 करोड़. नो वेहिकल जोन बनाकर बैठने के लिए कुर्सी और पैदल चलने के लिए पाथ बनाया जाएगा.
72 करोड़ से होगा सारनाथ का सुंदरीकरण, गोल्फ कार्ट से पर्यटक करेंगे भ्रमण

वाराणसी. अब देश विदेश से आने वाले पर्यटक गोल्फ कार्ट से सारनाथ का भ्रमण कर सकेंगे. पर्यटकों की सुविधाओं के लिए और विकास के लिए विश्व बैंक ने 72 करोड़ जारी कर दिया है. इस 72 करोड़ रुपए से पर्यटन विभाग सौंदर्यीकरण से लेकर चलने के लिए पथ आदि का निर्माण करेगा. जिसकी शुरूआती विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार है. विकास कार्य को गति देने के लिए नगर निगम एवं पर्यटन विभाग सहित इस प्रोजेक्ट में काम करने वाले अन्य विभागों ने निरीक्षण कर लिया है.

पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि आकाशवाणी तिराहे से चौखंडी स्तूप, संग्रहालय , मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर,  तिब्बती बौद्ध मंदिर होते आकाशवाणी तिराहा तक के मार्गों का सौंदर्यीकरण होगा. साथ ही बिजली, टेलीफोन सहित अन्य तार भूमिगत कर दिए जायेंगे. भूमिगत सीवर लाइन करके उसे ट्रंच विधि से आशापुर सीवर में जोड़ा जाएगा. साथ ही पुरातात्विक संग्रहालय से सारनाथ मुख्य चौराहे तक नो वेहिकल जोन होगा. जिसमें पर्यटकों के बैठने की सुविधा और चलने के लिए पाथ-वे बनाए जायेंगे. वहीं जहां पर कूड़ा फेंका जाता है वहां पर पर्किंग स्थल बनाया जाएगा.

लेट नाइट शॉपिंग मार्केट की तरफ लौटा यूपी, अब 11 बजे रात तक खुलेगी दुकान

सारनाथ आने वाले पर्यटक पुरातात्विक स्थल व बौद्ध मठों तक गोल्फ कार्ट से भ्रमण करेंगे. पर्यटन स्थल के बौद्ध मठों सहित 26 धार्मिक स्थलों के मंदिरों वाले मार्ग का सौंदरीकरण कर मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा. साथ ही बताया कि पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए कई भाषा में डिजिटल साइनेज बोर्ड लगाए जायेंगे. यहां आने वाले की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे जिसकी मॉनिटरिंग पर्यटन थाने को सौंपी जाएगी. ये सभी काम दो महीने के भीतर शुरू करके दिसम्बर 2022 में खत्म करना है.

सारनाथ के विकास कार्य को शुरू करने के लिए नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने अपने अधीनस्त अधिकारियों के साथ सारनाथ का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सड़क, सफाई, सीवर, पार्किंग एवं अवैध रूप से संचालित वेंडरों की पड़ताल की. नगर आयुक्त ने जलकल महाप्रबंधक व जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिया कि सीवर सिस्टम को आशापुर चौराहे से ट्रंच लाइन से जोड़ते हुए उसकी गोइठहां एसटीपी तक कनेक्टिविटी दी जाए. साथ ही स्टार्म वाटर ड्रेनेज के लिए अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण कर उसकी वास्तविक स्थिति बताने को कहा. पीके द्विवेदी जो कि वरूणापार जोनल अधिकारी को सारनाथ क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित वेंडरों का रजिस्ट्रेशन कराने का दिशा निर्देश दिया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें