वाराणसीः कृषि वैज्ञानिक के घर बम से हमला, दहशत में परिजन, एक आरोपी हिरासत में

Smart News Team, Last updated: Sun, 3rd Jan 2021, 4:24 PM IST
  • वाराणसी में कृषि वैज्ञानिक के घर पर बम का हमला हुआ. परिजन इस हमले से दहशत में हैं और घर छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
कृषि वैज्ञानिक डाॅ. इंदीवर प्रसाद प्रजापति के घर देर रात सुतली बम से हमला हुआ.

वाराणसी. वाराणसी में कृषि वैज्ञानिक के घर पर देर रात कुछ बदमाशों ने सुतली बम फेंका. इससे वैज्ञानिक डाॅ. इंदीवर प्रसाद प्रजापति के परिजन बुरी तरह से डरे हुए हैं. सुबह होने पर पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मौके से पुलिस सुतली बम और छर्रो को ले गई है. वैज्ञानिक का आरोप है कि ये आरोपी पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं.

भेलूपुर के बिरोदपुर में रहने वाले कृषि वैज्ञानिक डाॅ. इंदीवर प्रसाद प्रजापति अदलपुरा कृषि विज्ञान संस्थान में वैज्ञानिक हैं. देर रात 12 बजे उनके पड़ोसी के बेटे घर के बाहर बम लेकर पहुंचे और लाॅबी में खड़ी स्कूटी पर फेंककर भाग गए. धमाके की आवाज सुनकर घरों में सो रहे लोग बाहर निकल आए. इस धमाके से वैज्ञानिक के घर में दहशत का माहौल है. पूरा परिवार रात भर जागता रहा.

बेटियों के लिए मुस्लिम पसर्नल लॉ बोर्ड आया आगे, कहा-मेहर की रकम महिलाओं का हक

इस बारे में वैज्ञानिक ने ताया कि उनके पड़ोसी किशोर यादव के बेटे लाॅकडाउन के दौरान घर से दुकान चला रहे थे. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को कर दी थी. उसी रात को रजत और शरद ने घर पर चढ़कर मारपीट और तोड़फोड़ की थी. जिसकी रिपोर्ट भेलूपुर में थाने में दर्ज कराई थी. जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया था.

वाराणसी की 651 कंपनियों ने किया 300 करोड़ के जीएसटी क्रेडिट का घोटाला, जांच शुरु

उसके बाद भी दो घर पर दो हमले हुए. जिसके शिकायत पुलिस अधीक्षक अमित पाठक से की गई. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बावजूद किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. जिसके बाद आरोपियों ने देर रात घर पर सुतली बम फेंका. पड़ोसी के इन हमलों से परेशान होकर वैज्ञानिक घर छोड़कर सुंदरपुर में किराये के मकान में जाने की तैयारी कर रहा है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें