वाराणसी के तुलसीघाट में नहाने गए दो दोस्त डूबे, एक की मौत

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Aug 2021, 3:39 PM IST
  • वाराणसी के तुलसीघाट में नहाने आए दो छात्र अचानक डुब गए . इसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे छात्र को वहां मौजूद मछुआरों ने बचा लिया है.
वाराणसी के तुलसीघाट में नहाने गए दो दोस्त डूबे, एक की मौत (प्रतिकात्मक फोटो)

वाराणसी: वाराणसी के तुलसीघाट में बुधवार यानी आज नहाने आए दो छात्र अचानक डूब गए. इसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे छात्र को वहां मौजूद मछुआरों ने बचा लिया है . मामला वाराणसी के भेलपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाली गंगा नदी के तुलसीघाट की है . पुलिस के अनुसार नहाने और पूजा करने के मकसद से आए दोनों छात्र देवरिया जिले के हैं .

भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे ने बताया कि अक्षत मणि की उम्र 21 वर्ष है और आदित्य तिवारी की उम्र 22 वर्ष है . दोनों देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बैतालपुर के निवासी हैं . उन्होंने बताया कि दोंनो मित्र यहां दर्शन और पूजा करने आए थे . इस दौरान गंगा में स्नान करते समय दोनों डूबने लगे . इसमें अक्षत मणि की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आदित्य तिवारी को स्थानीय मछुआरों ने बचा लिया .पुलिस ने मृतक अक्षत मणि की लाश को बरामद कर लिया है .मिली जानकारी के अनुसार मृतक अक्षत मणि के परिजन देवरिया से वाराणसी के लिए निकल चुके हैं .

अब 18 नहीं 26 अगस्त को होगी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षा

बता दें कि इस तरह गंगा नदी के अलग अलग घाटों पर लोगों के डुबने की घटना आए दिन घटते रहती है . आए दिन लोग सतर्कता को दरकिनार कर गंगा नदी में नहाते हुए देखे जा सकते हैं . लोग अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना जोश जोश में नदी की गहराई और तेज घाराओं में चले जाते हैं. जिससे इस प्रकार की घटनाएं घटती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें