भाजपा झंडे लगी स्कोर्पियो से दो युवकों का अपहरण, सर्विलांस लगा पुलिस कर रही जांच
- भाजपा के झंडा लगी स्कोर्पियों में आए लोग उठा कर ले गए. युवक ने खुद अपने पिता को फोन करके बताया है उसका अपहरण किया गया है और उसे लखनऊ की तरफ लेकर जा रहे हैं. इस पर एक युवक के पिता ने शिवपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. पिता को शक है कि अपहरणकर्ता हत्या कर सकते हैं

वाराणसी. जौनपुर जिले के जलालपुर के दो युवक को भाजपा के झंडा लगी स्कोर्पियों में आए लोग उठा कर ले गए. युवक ने खुद अपने पिता को फोन करके बताया है उसका अपहरण किया गया है और उसे लखनऊ की तरफ लेकर जा रहे हैं. इस पर एक युवक के पिता ने शिवपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. पिता को शक है कि अपहरणकर्ता हत्या कर सकते हैं.
मामले पर पुलिस को जानकारी देते हुए जौनपुर जिले के जलालपुर थानाक्षेत्र के मथुरापुर कोठवा निवासी कैलाश दुबे कहा है कि मेरा पुत्र जय प्रकाश दुबे शिवपुर के शुद्दीपुर स्थित गौतम गार्डेन में बी.बी. सिंह के मकान में किराए पर रहकर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग व जमीन प्लाटिंग का कार्य करते है. सोमवार की रात उसने फोन करते हुए कहा कि मुझे भाजपा का झंडा लगी स्कॉर्पियो में डालकर ले जाया जा रहा है और मेरे साथ मेरा दोस्त भी है. पिता ने बताया है बेटे ने सूचना दी है कि सेंट्रल जेल के पास एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे उस समय वारदात हुई.
वाराणसी: ड्राई रन को लेकर लापरवाही, साइकिल से कोरोना वैक्सीन लेकर पहुंचे अस्पताल
थाना प्रभारी निरीक्षक शिवपुर राजीव रंजन उपाध्याय को मामले पर करवाया है. पिता को डर है कि बेटे की हत्या कर सकते है. पीड़ित की शिकायत दर्ज करवाने के बाद शिवपुर पुलिस ने जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है. पुलिस सर्विलांस के सहारे कोलनाइजर की जांच पड़ताल में जुट गई है. जेल के पास पहुचा दो बाइक व जयप्रकाश दुबे की गाड़ी मिली लेकिन दोनों का फोन अब बन्द है.
अन्य खबरें
वाराणसी: ड्राई रन को लेकर लापरवाही, साइकिल से कोरोना वैक्सीन लेकर पहुंचे अस्पताल
वाराणसी के फूलपुर में बेहोश मिली किशोरी, फेवीक्विक से चिपके मुंह और आंख
एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम ने शुरू किया काम अब वातावरण शुद्ध करने में आराम
यूपी: बुनकर का कमाल, साड़ी पर राम मंदिर का चित्र बनाकर राज्यपाल को दी भेंट