वाराणसी में निर्माणाधीन छज्जा गिरा, 4 घायल, एक मजदूर की हालत गंभीर

वाराणसी में छावनी के सदर बाजार में एक निर्माणधीन मकान का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. वहां काम कर रहे चार मजदूर के ऊपर छाजा गिरने से वह गंभीर रूप से घयाल हो गए. चारो घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहाँ पर एक मजदूर की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां उसे लेजाकर भर्ती कराया गया.
मकान के छाज्जा गिरने का हादसा कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार में हुआ. सदर बाजार में एक मकान का निर्माण कार्य चल था. उसी दौरान मकान का छज्जा अचानक से काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गया. जिसके कारण काम कर रहे चार मजदूर छज्जे के मलबे के निचे दब गए. दबे हुए मजदूरों को स्थानीय लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकला. मलबे के निचे से निकाले गए चारों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
वाराणसी:रेलवे कर्मचारी यूनियन मान्यता चुनाव को मिली हरी झंडी, लंबे समय का इंतजार
घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर कैंट क्षेत्राधिकारी और पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायल मजदूरों को छावनी के अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर तीन मजदूरों का इलाज चल रहा है. एक मजदूर की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफेर कर दिया गया. जिसे तत्काल ले जाकर वहां पर भर्ती कराया गया. जहाँ पर उसकी हालत अभी भी गंभीर बानी हुई है.
भारतीय रेलवे की नई पहल, रेलवे स्टेशन पर गूँजेगी ओल्ड इज गोल्ड गानों की धुन
जानकारी के अनुसार हादसे में घायल मजदूर नारायणपुर चौबेपुर के रहने वाले है. उन मजदूरों का नाम 21 वर्षीय आदित्य, 16 वर्षीय आकाश, और 20 वर्षीय गौरव बताया जा रहा है.छावनी में भर्ती तीनो मजदूरों की हालत अब ठीक है.
अब काशी में बनेगा लंकाधीश विभीषण का मंदिर, गुरु शुक्राचार्य की प्रतिमा भी लगेगी
यात्री कम तो फ्लाइट कैन्सल, एयरलाइन्स कंपनियां बदले में दे रहीं यह सुविधाएं
अन्य खबरें
वाराणसी: बैंक मैनेजर के घर लाखों के गहनों की चोरी, खेत में मिली खाली अटैची
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की चमक हुई फीकी, सब्जी मंडी थोक रेट
सिविल ड्रेस में कप्तान ने हंगामा मचा रहे शराबियों को पकड़ा, दारोगा लाइन हाजिर
वाराणसी: धूम-धाम से मनाया जायेगा बारावफात पर्व, जुलूस निकालने की इजाजत नहीं