वाराणसी: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सरदार पटेल की प्रतिमा को साफ कर स्वच्छता अभियान का किया श्रीगणेश
- वाराणसी में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति को साफ कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

वाराणसी. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वाराणसी में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति को साफ किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने सड़क पर झाडू लगाई. रविवार सुबह से बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ धर्मेंद्र प्रधान ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम की शुरूआत केन्द्रीय मंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को साफ करने के साथ की.
इससे पहले शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर तैयारियों में लगे बीजेपी कार्यकर्ताओं की पूरे दिन बैठक चली. गौरतलब है कि 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. शनिवार सुबह तकरीबन आठ बजे केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने मलदहिया स्थित सरदार पटेल चौराहे पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को साफ किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.
CBSE परीक्षा केंद्र पर अव्यवस्था, बच्चों को बांटे प्रश्नपत्र के खराब प्रिंट, पुलिस में शिकायत
वाराणसी में इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के प्रभारी वैभव कपूर हैं. प्रभारी वैभव कपूर ने बताया कि सरदार पटेल प्रतिमा से स्वच्छता के चार रूट तय किए गए थे. इसमें सरदार पटेल मूर्ति से सुभाष पार्क सिगरा तक कैंट विधानसभा, पटेल धर्मशाला तक उत्तरी विधानसभा और आजाद पार्क लहुराबीर तक दक्षिणी विधानसभा व भारतीय शिक्षा मंदिर तक महिला मोर्चा की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वाराणसी में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति को साफ किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने सड़क पर झाडू लगाई. रविवार सुबह से बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ धर्मेंद्र प्रधान ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है.
उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वाराणसी में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति को साफ किया। इस दौरान उन्होंने सड़क पर झाडू लगाई। pic.twitter.com/Z5rkMWUHSe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2021
अन्य खबरें
धर्मेंद्र प्रधान का SP पर हमला, बोले- छलनी वाले ही दूसरों पर आरोप लगाते हैं
कांग्रेस खुद पेंशन पर है, सपा बिजली नहीं देती थी तो बिल माफ कैसे करेगी: धर्मेंद्र प्रधान
यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ मिलकर निषाद पार्टी लड़ेगी इलेक्शन- धर्मेंद्र प्रधान
UP मिशन 2022 को लेकर BJP की तैयारियां तेज, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने की मंथन बैठक