आम बजट से कृषि मंडियां मजबूती होंगी, किसानों की आय दोगुनी: डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय
- केंद्र सरकार ने आम बजट में 1 लाख 31 हजार करोड़ रूपए आवंटित किया है. जिससे कृषि मंडिया मजबूत होगी और किसानों की आय भी दोगुनी करने में मदद मिलेगी. केंद्रीय मंत्री ने रविवार को केंटोंमेंट स्थित निजी प्रतिष्ठान में पत्रकारों से बात करते हुए बताया

वाराणसी: केंद्र सरकार द्वारा लाया गया तीन कृषि कानूनों को लेकर दो महीनों से ज्यादा समय से चल रहे किसान अंदोलन के बीच केंद्रीय कौशल विकास और उधमिता मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि किसानों व खेती के मजबूती के लिए केंद्र सरकार ने आम बजट में 1 लाख 31 हजार करोड़ रूपए आवंटित किया है. जिससे कृषि मंडिया मजबूत होगी और किसानों की आय भी दोगुनी करने में मदद मिलेगी. केंद्रीय मंत्री ने रविवार को केंटोंमेंट स्थित निजी प्रतिष्ठान में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस बार का आम बजट से आत्मनिर्भर भारत और नए भारत जैसे आभियान को नई दिशा देने में मदद मिलेगी. उन्होने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सीमा पर बैठे कुछ हठी किसानों को कुछ निराश और हताश लोग समर्थन दे रहे. लेकिन उनकी यह चाल सफल नहीं होगी.
आम बजट पर उठ रहे अनेक सवालों पर केंद्र सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रही है और आगे भी रहेगी. पत्रकारों से आगे बात करतें हुए बताया कि मत्स्य उद्योग और उससे जुड़े लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने पांच नए बंदरगाह बनाने का फैसला किया है. जिससे नए नौकरियों के सृजन के साथ ही साथ स्थानीय लोगों को फायदा होगा. दूसरी तरफ डॉ. पांडेय ने बजट में परिवहन प्रावधानों पर बात करते हुए बताया कि वे उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले के जाएंगे. उन्होंने बताया कि लखनऊ–जयपुर और कामाख्या–उदयपुर वाया लखनऊ दो ट्रेनें यूपी को तोफा में मिला है.
वाराणसी : वेबसाइट पर लाइव टेलीकास्ट होगा आईआईटी बीएचयू का दीक्षांत समारोह
असंगठित प्रवासी मजदूरों के लिए प्रस्तावित पोर्टल से श्रमिकों के लिए स्वास्थय, आवास, कौशल, बीमा, क्रेडिट और खाद्य योजनाएं तैयार करने में मदद मिलेगी. विदेश से आ रहे सिल्क यार्न पर टैक्स वृद्धि पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोगों को जहां दिक्कत हों, मुझसे मिलें. मैं उनकी बातें सरकार के समक्ष रखूंगा. बजट से एक फीसदी लोगो को फायदा होने के राहुल गांधी के बयान पर महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि इसके उलट देखें तो उन्हें एक फीसदी लोग ही पसंद करते हैं. इसलिए वो एक फीसदी की बात कर रहें.
अन्य खबरें
वाराणसी : एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर में दी गई सैन्य गतिविधियों की जानकारी
वाराणसी : वेबसाइट पर लाइव टेलीकास्ट होगा आईआईटी बीएचयू का दीक्षांत समारोह
CM योगी आज वाराणसी के अमीनी गांव से देश के पहले आदर्श ब्लॉक का लेंगे जायजा
वाराणसी सर्राफा बाजार में कभी नरम तो कभी चमका सोना व चांदी