केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी पहुंची, आज किसानों से करेंगी बातचीत

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Oct 2020, 11:34 AM IST
  • केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास स्मृति ईरानी आज विमान से सुबह 10:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंची. केंद्रीय मंत्री वाराणसी में कृषि कानूनों पर किसानों से बातचीत करेंगी.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी पहुंची, आज किसानों से करेंगी बातचीत

वाराणसी. केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास स्मृति ईरानी आज विमान से सुबह 10:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंची. इस दौरान एयरपोर्ट पर पिण्डरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री सड़क मार्ग से वाराणसी के लिए सर्किट हाउस रवाना हुई है. केंद्रीय मंत्री वाराणसी में कृषि कानूनों पर किसानों से बातचीत करेंगी. 

बता दें कि केन्द्रीय मंत्री वाराणसी के एक दिन के दौरे पर आई है. वो आज कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. स्मृति ईरानी वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी.

वाराणसी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज करेंगी बनारस के किसानों से संवाद

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दोपहर में ढाई बजे कृषि अनुसंधान केन्द्र पहुंचेंगी. कृषि अनुसंधान केन्द्र पर वे करीब घंटे भर रहेंगी. यहां वे किसानों से बातचीत करेंगी. वे किसानों को कृषि विधेयक के बारे में बताएंगी. इसके बाद वे कृषि अनुसंधान केन्द्र का जायजा लेंगी. लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर वे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.

बनारस: BJP विधायक सुशील सिंह के भाई की कार का आर्म्स के साथ पीछा, केस दर्ज

केन्द्रीय स्मृति ईरानी के प्रोटोकॉल के जारी होने के बाद से ही वाराणसी जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. उनके कार्यक्रम की तैयारी को देखने के लिए भाजपा के प्रदेश सहप्रभारी सुनील ओझा ने भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र का जायजा लिया. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम कोरोना काल में हो रहे हैं. इसलिए इस बात का ध्यान रखा गया है कि भीड़ कम से कम जुटे और कोरोना के बचाव के लिए सभी नियमों को पालन किया जाए.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें