दीक्षांत समारोह का फेसबुक लाइव प्रसारण करने की तैयारी कर रहे विश्वविद्यालय

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 6:54 AM IST
  • वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और काशी विद्यापीठ ने दीक्षांत समारोह आयोजित करने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इस समारोह में आवश्यक लोगों की ही उपस्थिति का निर्णय लिया गया है साथ ही इस समारोह को फेसबुक लाइव पर भी प्रसारण करने की तैयारी की जा रही है.
दीक्षांत समारोह का फेसबुक लाइव प्रसारण करने की तैयारी कर रहे विश्वविद्यालय

वाराणसी. बता दें कि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षा सत्र 2018-19 व 2019-20 में स्नातक व परास्नातक उत्तीर्ण कर चुके तकरीबन 15000 छात्रों को अब तक स्थाई उपाधियां नहीं दी जा सकी है. ठीक ऐसा ही हाल कमोवेश काशी विद्यापीठ का भी है. अब इन विश्वविद्यालयों की ओर से दीक्षांत समारोह आयोजित करने की कवायद शुरू कर दी गई है. मार्च माह में प्रस्तावित विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को लेकर केवल मेधावियों को ही बुलाने पर विचार किया जा रहा है. कोरोना महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय ने इस समारोह को सीमा में बांधने का निर्णय लिया है. केवल जरूरी लोगों को ही समारोह में प्रवेश दिया जाएगा.

समारोह के दौरान शासन की ओर से जारी की गई कोविड-19 के संक्रमण की गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा. समारोह ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों स्तर पर संपन्न कराने के संबंध में विचार किया जा रहा है. काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर पीएन सिंह ने बताया कि ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड में समारोह कराया जा सकता है.

इसका निर्णय कुलाधिपति पर छोड़ दिया गया है. दोनों मोड में समारोह कराने के लिए फेसबुक लाइक समेत अन्य सोशल मीडिया पर प्रसारण करने की तैयारी की जा रही है. उधर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को लेकर राजभवन को मार्च माह में तीन अलग-अलग तिथियों प्रस्तावित की गई है. इसके अलावा आगामी 16 जनवरी को मानद उपाधि देने के लिए कार्यपरिषद की बैठक भी बुलाई गई है. बैठक में समारोह को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों स्तर पर संपन्न कराने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें