अब UP के सभी विश्वविद्यालय राज्यपाल को हर महीने देंगे अपना रिपोर्ट कार्ड
- वाराणसी से सभी यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जहां बताया जा रहा है कि हर महीने की पांच तारीख को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों का ब्योरा राजभवन भेजना होगा.

वाराणसी से सभी यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जहां बताया जा रहा है कि हर महीने की पांच तारीख को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों का ब्योरा राजभवन भेजना होगा. साथ ही जारी किए गए आदेश के अनुसार 55 पन्ने के प्रोफार्मा में यूनिवर्सिटी की सभी गतिविधियों की रिपोर्ट कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल को भेजने को कहा गया है.
वहीं इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की रजिस्ट्रार डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि इस काम के लिए एक टीम का गठन किया गया है, जिसे अपनी रिपोर्ट तीन तारीथ तक देने को कहा गया है. साथ ही उस रिपोर्ट को 5 तारीख तक राजभवन भेज दिया जाएगा है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि राजभवन के निर्देश के मुताबिक जिन मुख्य सूचनाओं की जानकारी कुलाधिपति को देनी है.
यूपी से दिल्ली और उत्तराखंड तक इंटरस्टेट रोडवेज बस सर्विस फिर से शुरू
उसमें विभागवार हो रहे शोध, शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित शोधार्थियों के लेख, उपाधि वितरण की स्थिति, शिक्षकों की उपलब्धियां, लाइब्रेरी, संबद्धता सहित समस्त विभागीय गतिविधियों की जानकारी है. साथ ही सभी यूनिवर्सिटी में चल रहे निर्माण के कामों में तेजी, वित्त और लेखा से संबंधित सूचनाएं भी मांगी गई है. वहीं इस बारे में सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि विश्वविद्यालय की सारी सूचनाओं को एकत्रित कर राजभवन भेजने की तैयारी शुरू हो गई है.
मोदी कैबिनेट: UP से 7 नए मंत्री, अनुप्रिया, बघेल, भानु, कौशल, वर्मा, अजय, पंकज
अन्य खबरें
वाराणसी सर्राफा बाजार में 08 जुलाई को सोने में बढ़त चांदी टूटी, मंडी भाव
भेलूपुर के इंस्पेक्टर कारखास की हुई शिकायत, बिना हेलमेट और नंबररहित बाइक से करता है वसूली
आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए आज 2 लोगों ने खरीदा पर्चा
वैक्सीनेशन के दौरान लगे BJP बैनर का सपा ने किया विरोध, लगाया राजनीति करने का आरोप