यूपी चुनाव: बसपा की एक और लिस्ट जारी, ओपी राजभर के खिलाफ फातिमा को दिया टिकट
- मायावती की बसपा ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी की है. इसमें वाराणसी समेत पूर्वांचल की 47 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. बसपा ने जहूराबाद से ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ सैय्यदा शादाब फातिमा को टिकट दिया है.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने 47 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बसपा की ओर से गुरुवार को जारी एक और कैंडिडेट लिस्ट में पूर्वांचल की 47 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए. इन सीटों पर यूपी चुनाव के सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होगा. पार्टी ने जहूराबाद सीट से सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के खिलाफ सैय्यदा शादाब फातिमा को टिकट दिया है. इसके अलावा वाराणसी समेत 7 जिलों में प्रत्याशी उतारे हैं.
बसपा ने वाराणसी जिले की पिंडरा सीट से बाबूलाल पटेल, अजगरा से रघुनाथ चौधरी, शिवपुर से रवि मौर्या, रोहनिया से अरुण सिंह पटेल, वाराणसी उत्तर से श्याम प्रकाश उर्फ रेखा राजभर, वाराणसी दक्षिण से दिनेश गुप्ता, वाराणसी कैंट कौशिक कुमार पांडेय और सेवापुरी से अरविंद कुमार त्रिपाठी को टिकट दिया है.
बसपा ने वाराणसी के अलावा आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले की विधानसभा सीटों पर भी अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं.
यहां देखें किस सीट से किसे मिला टिकट-



UP चुनाव: BJP की एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी, ओपी राजभर के खिलाफ कालीचरण को उतारा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को हुई. सोमवार 14 फरवरी को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा. वाराणसी समेत 9 जिलों में सातवें यानी आखिरी चरण में 7 मार्च को वोट पड़ेंगे. 10 मार्च को मतगणना के बाद सभी चरणों के नतीजे जारी किए जाएंगे.
अन्य खबरें
Valentine डे से पहले BHU काशी मंदिर में लव-बर्ड्स के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग
BHU में छात्रा के साथ छेड़खानी, अश्लील हरकत करने वाला NCC हवलदार अरेस्ट
वाराणसी में यूपी चुनाव की स्टैटिक ड्यूटी में लगे पांच पुलिस कर्मी भ्रष्टाचार में निलंबित
कांग्रेस ने की वाराणसी के विधानसभा सीटों की घोषणा, कैंट से यूपी चुनाव लड़ेंगे राजेश मिश्र