सपा-अपना दल गठबंधन में दरार! कृष्णा पटेल सीट बंटवारे पर अखिलेश यादव से नाराज
- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले समाजवादी पार्टी और अपना दल (कमेरावादी) गठबंधन में दरार पड़ गई है. कृष्णा पटेल प्रयागराज और वाराणसी की कुछ सीटों पर टिकट बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव की सपा से नाराज हो गई हैं.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी और अपना दल कमेरावादी गठबंधन के बीच दरार की खबर आ रही है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) सपा गठबंधन से नाता तोड़ सकती है. कृष्णा पटेल और अखिलेश यादव के बीच वाराणसी और प्रयागराज जिले की कुछ सीटों को लेकर विवाद हो गया है.
अपना दल (कमेरावादी) के राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन ने बुधवार को कहा कि सपा से उनकी 16 सीटों पर बात तय हुई थी. अपना दल ने अभी तक 7 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए. इस बीच इलाहाबाद पश्चिम सीट से सपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिया. ये सीट अपना दल के खाते में आनी थी. सपा ने यहां से अमरनाथ मौर्य को प्रत्याशी बनाया है.
UP चुनाव: सपा की 12 कैंडिडेट की लिस्ट, प्रयागराज की 3 सीटों पर प्रत्याशी घोषित
निरंजन ने सपा के वरिष्ठ नेता गंगा राम यादव के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अपनी सभी सीटें सपा को वापस करने का प्रस्ताव भी दिया है. निरंजन ने कहा कि अखिलेश यादव फिलहाल पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं, इसलिए उनसे बात नहीं हो पाई.
अखिलेश यादव ने कृष्णा पटेल की बेटी और अनुप्रिया की बहन पल्लवी पटेल को कौशांबी जिले की सिराथू सीट से टिकट दिया. इस सीट से बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं.
फोटो से खेल गए अखिलेश यादव, 'हेड ऑफ गठबंधन' कुर्सी पर सपा ने कृष्णा पटेल को बिठाया
अब खबर है कि सीट बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद पल्लवी ने सिराथू से नामांकन नहीं करने का फैसला लिया है. सपा से अलग होने की स्थिति में अपना दल (कमेरावादी) दूसरे विकल्पों पर विचार कर सकता है.
अन्य खबरें
वाराणसीः 4 करोड़ के नकली कोविड वैक्सीन और टेस्ट किट के साथ पांच गिरफ्तार, STF ने की छापेमारी
खाकी शर्मशार: दरोगा ने शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप, फर्जी मुकदमा लगाने की दी धमकी
वाराणसी: जाते जाते भी दूसरे की जिंदगी में रंग भर गई कलावती, कहानी भावुक कर देगी
यूपी चुनाव: SBSP ने जारी की 5 उम्मीदवारों की लिस्ट, ओपी राजभर जहूराबाद से लड़ेंगे इलेक्शन