पूर्वांचल में सपा, बसपा और बीजेपी नहीं इन छोटे दलों के नेताओं की जनसभाओं की है मांग

Ankul Kaushik, Last updated: Sun, 20th Feb 2022, 9:12 AM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पूर्वांचल में चौथे से लेकर सातवें चरण के बीच मतदान होना है. इन सीटों पर होने वाली वोटिंग के लिए छोटे दलों के नेताओं की जनसभाओं की मांग बढ़ी है. जिसमें अनुप्रिया पटेल, डा. संजय निषाद, ओम प्रकाश राजभर, कृष्णा पटेल का नाम शामिल है.
ओम प्रकाश राजभर, अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद

वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे से लेकर सातवें चरण के बीच होने वाले मतदान के लिए पूर्वांचल की जनता में बसपा, बीजेपी और सपा नहीं बल्कि छोटे दलों के नेताओं की जनसभाओं की मांग बढ़ रही है. पुर्वांचल की सीटों के लिए भाजपा और सपा में शामिल छोटे दलों के नेताओं के दमखम दिखाने का समय आ गया है.बीजेपी और सपा के सहयोगी दलों के नेताओं खासकर अनुप्रिया पटेल, डा. संजय निषाद, ओम प्रकाश राजभर, कृष्णा पटेल की जनसभाओं की मांग पूर्वांचल में बढ़ रही है. क्योंकि हर नेता का अपने अपने क्षेत्र में दबदबा है और इसलिए ये नेता भी अपनी जनसभा करने के लिए हैं.

क्योंकि छोटे मोटे दलों को जो सीट मिली हैं उन सीटों पर चौथे से लेकर सातवें चरण के बीच ही मतदान होना है. अपने अपने क्षेत्र में जनसभाओं के लिए ये नेता अवध और बुंदेलखंड की विधानसभाओं के लिए रोज रवाना हो रहे हैं. बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के लिए दस कार्यक्रम तय हुए हैं.

यूपी चुनाव! दो सांसदों के आमने-सामने होने से तीसरा चरण रोचक, देश की नजर करहल सीट पर टिकी

अनुप्रिया पटेल बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में कन्नौज सदर, जैदपुर, दरियाबाद, बाराबंकी सदर, हरचंदपुर, रायबरेली, ऊंचाहर, कानपुर के किदवईनगर और मल्लावां में जनसभाएं और रोड-शो जैसे कार्यक्रम कर चुकी हैं. इसके साथ ही निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा. संजय निषाद के पांच दिनों से रोज चार सभाएं कर रहे हैं. इसके साथ ही सपा गठबंधन में शामिल सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आने वाले दिनों में कई सभाएं करेंगे. सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर के मानें तो ओम प्रकाश राजभर की मांग बलिया, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, बहराइच, कुशीनगर, भदोही में अधिक है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें