IG सत्यनारायण ने पुलिस अफसरों की ली बैठक, बोले- निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता

Shubham Bajpai, Last updated: Sat, 8th Jan 2022, 10:08 AM IST
यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वाराणसी आईजी के. सत्यनारायण ने जौनपुर पहुंच एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देने के साथ आईजी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि शांतिपूर्व व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न हो.
IG सत्यनारायण ने पुलिस अफसरों की ली बैठक, बोले- निष्पक्ष चुनाव कराना प्राथमिकता

जौनपुर (वार्ता). यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखें जल्द ही घोषित होने वाली है. इस बीच राज्य में पुलिस विभाग अभी से अपनी तैयारियों में लग गया है. देश के सबसे बड़े सूबे के विधानसभा चुनाव में शांति बनाए रखना बड़ी चुनौती बन सकता है. जिसके लिए पुलिस विभाग में अभी से मीटिंग शुरू हो गई हैं. इस बीच वाराणसी के नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षख (आईजी) के. सत्यानारायण जौनपुर पहुंचे. जौनपुर दौरे पर आईजी ने जिले एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

आईजी ने बैठक में यूपी चुनाव को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना बड़ी जिम्मेदारी है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये पूरा किया जाएगा.

UP चुनाव: 52.80 लाख नए वोटरों पर अखिलेश की नजर, बूथ मैनेजमेंट पर पार्टी का जोर

सत्यनारायण ने शुक्रवार को जिले का दौरा कर चुनावी परिदृश्य को देखते हुए जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय कुमार साहनी के साथ अन्य अधिकारियों से मिलकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में एएसपी सिटी, एएसपी ग्रामीण सभी सर्किल के सीओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है.

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा सीट घोषणा कभी भी हो सकती है. जौनपुर जिले में नौ विधानसभा क्षेत्र हैं. ऐसे में अपराध पर नियंत्रण करना और चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त र्कारवाई की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें