UP Assembly Election Congress First List of Candidates: पिंडरा से अजय राय और रोहनिया से राजेश्वर प्रत्याशी

Shubham Bajpai, Last updated: Thu, 13th Jan 2022, 1:24 PM IST
  • कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ऑनलाइन वार्ता करके लिस्ट का ऐलान किया. पहले लिस्ट में 150 प्रत्याशियों की घोषणा की गई, जिसमें वाराणसी में पिंडरा सीट से अजय राय और रोहनिया से राजेश्वर पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है. 
 पिंडरा से अजय राय और रोहनिया से राजेश्वर प्रत्याशी (फाइल फोटो)

वाराणसी. यूपी विधानसभा 2022 को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को 125 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में कांग्रेस ने करीब 50 सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारे हैं. वाराणसी में कांग्रेस ने पूर्व विधायक अजय राय पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए पिंडरा सीट से और राजेश्वर पटेल को रोहनिया से मैदान में उतारा है. राजेश्वर सिंह वर्तमान में जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. 

हालांकि की कांग्रेस ने वाराणसी की अन्य सीटों पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. जिसके चलते इन सीटों पर प्रत्याशियों का इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं और टिकट की उम्मीद लगाए नेताओं को इंतजार करना होगा.

लड़की हूं लड़ सकती हूं: उन्नाव रेप पीड़िता की मां समेत इन महिलाओं को प्रियंका ने बनाया कांग्रेस उम्मीदवार

अजय राय पर पार्टी ने फिर जताया भरोसा

वाराणसी में कांग्रेस पार्टी में अजय राय काफी मजबूत नेता माने जाते हैं. उनका वाराणसी समेत आसपास के कई जिलों पर मजबूत पकड़ हैं. राय पिंडर और इससे पहले कोलअसला सीट से 7 बार विधायक रह चुके हैं. 2017 में भी जब भाजपा की लहर थी, तब राय दूसरे स्थान पर आए थे.

बता दें कि गुरुवार को ऑनलाइन प्रेस वार्ता करके कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है. इसमें 125 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इसमें उन्नाव रेप पीड़िता की मां समेत कई महिलाओं को मौका मिला है. इस लिस्ट में कई उन उम्मीदवारों को भी मौका मिला है तो कई मामलों में पीड़ित रहे. जिसका सीधा संदेश है कि आप अपनी लड़ाई खुद लड़े.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें