UP Elections: वाराणसी में नेताओं का जमावड़ा, PM मोदी व अखिलेश का रोड शो, राहुल-प्रियंका की जनसभा

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 4th Mar 2022, 12:54 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के मतदान से पहले वाराणसी में सभी दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी आज रोड शो और जनसभा करेंगे.
वाराणसी में नेताओं का जमावड़ा, PM मोदी व अखिलेश का रोड शो, राहुल-प्रियंका की जनसभा

वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण के वोटिंग से पहले सभी राजनितिक दलों के तमाम बड़े नेताओं ने प्रचार प्रसार में अपनी ताकत झोंक दी है. यूपी चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार यानि आज वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी जनसभा और रोडशो करने वाले है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मामला बनर्जी के साथ रैली भी कर चुके है.

पीएम मोदी वाराणसी में तीन विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह वाराणसी आएंगे. जहां पर वह रोड शो करेंगे. साथ ही पीएम मोदी शनिवार को खुजरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी पांचवे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने तक वाराणसी में ही रहेंगे. पीएम मोदी के साथ ही सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बीजेपी नेताओं ने वाराणसी में डेरा डाल दिया है.

BJP पर राजभर का तंज, कहा- 10 मार्च को बजेगा गाना मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को वाराणसी के पिंडरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा के लिए पिंडरा विधानसभा के फूलपुर स्थित मिडिल स्कूल में पूरी तैयारियां की जा चुकी है. प्रियंका गांधी तो काफी समय से वाराणसी में रह रही है, लेकिन राहुल गांधी आज वाराणसी पहुंचेंगे. राहुल गांधी वाराणसी आते ही पहले विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद वह पिंडरा के जनसभा को प्रियंका गांधी के साथ संबोधित करेंगे.

समाजवादी पार्टी ने वोटरों को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. सपा मुखिया अखिलेश यादव आज शाम पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे. इसके बारे में सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया है कि अखिलेश यादव शाम 4.45 बजे वारणशी आएंगे. इसके बाद अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद अखिलेश यादव रात 8 से 10 बजे तक रोड शो करेंगे. यह रोड शो गुरुबाग, लक्सा होते हुए गिरिजाघर चौराहा तक जाएगा. उसके बाद अखिलेश यादव बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें