UP: खुफिया विभाग की निगरानी में BEd एंट्रेंस एग्जाम, नकल में पकड़े गए तो FIR

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 11:55 AM IST
  • यूपी में 6 अगस्त को बीएड की प्रवेश परीक्षा होनी है. इसके लिए खुफिया विभाग कड़ी नजर रखेगा. परीक्षा के दौरान भी निगरानी रहेगी. वहीं कोई भी छात्र या छात्रा नकल में पकड़ी जाती है तो उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी.
यूपी में बीएड की प्रवेश परीक्षा खुफिया विभाग की निगरानी में ली जाएगी. वहीं नकल करते हुए पकड़े गए अभियार्थियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी. (फोटो- लखनऊ यूनिवर्सिटी वेबसाइट)

वाराणसी. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम बीएड 2021-23 6 अगस्त को यूपी में आयोजित किया जाना है. परीक्षा दो शिफ्ट में लखनऊ यूनिवर्सिटी आयोजित करेगी. परीक्षा के लिए वाराणसी में भी 100 सेंटर बनाए गए हैं जिनमें 39400 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जहां एक ओर परीक्षा कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखकर आयोजित की जा रही है वहीं नकल रोकने के लिए भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. परीक्षा खुफिया विभाग की निगरानी में ली जाएगी. यहां तक की नकल में पकड़े जाने पर परीक्षार्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश के साथ अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग करने और परीक्षा से एक घंटा पहले छात्रों को बुलाने के निर्देश हैं. परीक्षार्थियों, कक्ष निरीक्षक, केंद्राध्यक्षों, कर्मचारियों सभी को मास्क लगाना होगा. केंद्रों पर भी मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी. वहीं नकल रोकने के लिए फ्लाइंग दस्ते चेकिंग में लगे रहेंगे. नकल करने वालों को परीक्षा से निकाला जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.

UP संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा से तीन दिन पहले एग्जाम सेंटर में बदलाव, जानें वजह

लखनऊ विश्वविद्यालय परीक्षा का आयोजन कर रहा है. वहीं रिजल्ट में माइनस मार्किंग का भी प्रवधान है. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी जिसमें से पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी. वाराणसी में बीएचयू और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को नोडल सेंटर बनाया है.

Government jobs 2021: पशुधन निरीक्षण के लिए निकली 565 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

बीएचयू में प्रो बीके सिंह को नोडल समन्वयक और डॉ अवधेश कुमार नोडल ऑफिसर बनाए गए हैं. इस परीक्षा के लिए 200 आब्जर्वर और 46 सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे. बता दें कि परीक्षा के दौरान सेंटर्स के 500 मीटर के एरिया में फोटो स्टेट व साइबर कैफे बंद रहेंगे. यदि कोई फिर भी दुकान खोलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें