यूपी बोर्ड ने जारी की परीक्षा गाइड लाइन, 6 फुट की दूरी पर बैठेंगे परीक्षार्थी
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर जारी की गई गाइड लाइन में यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर एक परीक्षार्थी के बीच 6 फीट की दूरी निर्धारित की है.

वाराणसी : कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखकर जारी की गई बोर्ड परीक्षा की गाइड लाइन में यूपी बोर्ड ने केंद्र व्यवस्थापकों को नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. बोर्ड ने हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में परीक्षा केंद्र के कक्ष में अधिकतम 23 छात्र बिठाया जाना तय किया है. बोर्ड ने यह भी कहा है कि यदि परीक्षा कक्ष आकार में बड़ा है तो इससे अधिक भी परीक्षार्थी बिठाए जा सकते हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी की गई बोर्ड परीक्षा गाइड लाइन में परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी के मध्य 6 फीट की दूरी पर दूसरा परीक्षार्थी बिठाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
बोर्ड ने परीक्षा गाइड लाइन का अनुपालन कराए जाने की जिम्मेदारी जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों की तय की है. यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा गाइड लाइन जारी होने के बाद से सोनभद्र जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की माने तो इस बार की बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर हाई स्कूल कक्षा के संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र क्रमश: 13541 व 88 हैं जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में बालक वर्ग में क्रमश: 8670 व 232 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.
वाराणसी : अक्टूबर माह तक बदल जाएगा मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर का स्वरूप
हाई स्कूल कक्षा की संस्थागत व व्यक्तिगत बालिका वर्ग की क्रमश: 13219 व 85 एवं इंटरमीडिएट में क्रमश: 9182 व 181 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे. इस संबंध में सोनभद्र जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक आर एस द्विवेदी ने बताया कि पिछले साल की बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्र बनाए गए 8 स्कूलों को परीक्षा केंद्र की सूची से बाहर कर दिया गया है. उनके स्थान पर नए विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
अन्य खबरें
वाराणसी : अब वाहनों के आरसी का बनेगा स्मार्ट कार्ड
उदय प्रताप कॉलेज वाराणसी में हॉस्टल खोलने की मांग को लेकर धरना पर बैठे छात्र
वाराणसी में पद्मश्री प्रोफेसर रामयत्न शुक्ल से मिले गुरु शंकराचार्य स्वामी
शिक्षकों को खुद करना होगा अपना मूल्यांकन, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश