UP Election: मंच पर ही उठक-बैठक करने लगे BJP विधायक, जनता से मांगी माफी, Video Viral
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें चुनाव प्रचार के दौरान सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज सीट से विधायक और बीजेपी उम्मीदवार भूपेश चौबे अचानक कुर्सी पर खड़े होकर उठक-बैठक करते हुए पांच साल में उनसे हुई गलतियों की जनता से माफी मांगने लगें.

वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का अलग रूप देखने को मिल रहा है. वोटर्स को लुभाने के लिए कोई नेता चुनावी वादे कर रहे हैं तो यूपी के सोनभद्र में एक विधायक का अलग ही रंग देखने को मिला. दरअसल सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज सीट से विधायक और बीजेपी उम्मीदवार भूपेश चौबे चुनाव प्रचार कर रहे थे तभी अचानक भूपेश चौबे अपनी कुर्सी पर खड़े हो गए और कान पकड़कर उठक-बैठक करते हुए पांच साल में उनसे हुई गलतियों की जनता से माफी मांगने लगें. इसकी एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रही है.
बता दें कि यूपी चुनाव के चलते बीजेपी ने भूपेश चौबे को सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज सीट से एक बार फिर टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. भूपेश चौबे ने अपने प्रचार के लिए झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक भानू प्रताप शाही को बुलाया था. उसी दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश चौबे ने कहा कि जिस तरह से 2017 के चुनाव में आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने अपना आशीर्वाद दिया उसी तरह इस बार भी आपका आशीर्वाद मिले. जिससे राबर्ट्सगंज विधानसभा में बीजेपी को जीत मिले. जिसके बाद उन्होंने पांच सालों के कार्यकाल में हुई गलतियों पर माफी मांगी और मंच पर ही उठक बैठक करने लगे.
यूपी चुनाव: अखिलेश यादव के साथ ममता बनर्जी 3 मार्च को वाराणसी में करेंगी जनसभा
यूपी के सोनभद्र में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी विधायक ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, पांच साल में हुई गलतियों के लिए माफी मांगी pic.twitter.com/XRIEKob4mm
— Hindustan (@Live_Hindustan) February 23, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही भूपेश चौबे कुर्सी पर खड़े होकर माफी मांगते हुए उठक बैठक करने तो वहां मौजूद नेताओं और लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. उनके अलावा कार्यक्रम ने मुख्य अतिथि भानू प्रताप ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा कि उनकी लड़ाई ओवैसी जैसे लोगों और कांग्रेस से है, न कि सपा और बसपा से. विधानसभा चुनाव के तीन चरणों में सपा-बसपा हाफ हो गई है और सातवें चरण में यहां से पूरी तरह साफ हो जाएगी.
अन्य खबरें
लखनऊ: पीली साड़ी वाली मैडम का दिखा नया अंदाज, ग्लैमरस के साथ बढ़ाया वोटिंग परसेंटेज
Chhattisgarh Jobs 2022: स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
Indore News: एग्जाम में नकल की हदें पार, MBBS छात्र ने सर्जरी करा कान में फिट किया ब्लूटूथ