UP election: बनारस में सपाइयों ने EVM लदी गाड़ी पकड़ी, अखिलेश और राजभर का DM पर फूटा गुस्सा
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार और बनारस डीएम पर आरोप लगाए हैं कि ईवीएम लदी तीन गाड़ियां कहीं भेजी जा रही थीं. बनारस के डीएम बेइमानी करा रहे हैं.

वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को सामने आने है जिससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर भाजपा की योगी सरकार और बनारस के डीएम पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आरोप है कि सोमवार देर रात ईवीएम लदी तीन गाड़ियां कहीं भेजी जा रही थी. सपा के लोगों ने एक गाड़ी पकड़ ली और इस दौरान दो गाड़ियां वहां से भाग निकली. अखिलेश यादव ने कहा है कि काउंटिंग से पहले ही बेइमानी की तैयारी हो रही है. बनारस के डीएम बेइमानी करा रहे हैं. वहीं ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा को बनारस में अपनी जीत पर भरोसा नहीं है. बेइमानी की तैयारी हो रही है.
बनारस डीएम ने कही ये बात
जहां एक तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा, योगी सरकार और बनारस के डीएम पर ईवीएम मशीन को गाड़ियों में भर कर कहीं ले जाने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं डीएम ने उनके इस आरोप को नकार दिया है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना है कि ये सभी ईवीएम का चुनाव से कोई सम्बन्ध नहीं है. सभी ईवीएम 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए लगे कर्मियों को कल दी जाने वाले ट्रेनिंग के लिए यूपी कालेज भेजी रही थी. जब कुछ राजनीतिक लोगों ने इसे रोककर बवाल किया गया. जिलाधिकारी ने आगे बताया कि जो ईवीएम चुनाव में प्रयुक्त हुई थीं वे सब स्ट्रांग रूम में CRPF के कब्जे में सील बंद हैं और उसमें CCTV की निगरानी है. उसे सभी राजनीतिक दलों के लोग देख रहे हैं.
UP Election: वाराणसी मतदान केंद्र में योगी के मंत्री नीलकंठ की पुलिस से नोकझोंक
Uttar Pradesh | Samajwadi Party workers staged a protest outside an EVM strong room in Varanasi's Pahariya Mandi area pic.twitter.com/U8IXDlygkb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 8, 2022
अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर के आरोप
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल करते हुए कहा कि फोर्स होने के बावजूद, बिना सुरक्षा ईवीएम इधर से उधर कैसे जा रही है. गाइडलाइन बनी हुई है कि आपको ईवीएम मूव कराना है तो जो प्रत्याशी लड़ रहे हैं, उन्हें बताना होगा. अखिलेश के साथ मौजूद ओमप्रकाश राजभर ने भी चाहे खाली ईवीएम हो या कोई भी हो, उसे निकालना हो तो प्रत्याशियों को इसके बारे में पहले से बताना चाहिए. इसके बाद भी तीन गाड़ियां ईवीएम मशीनें कहां ले जाई जा रही थीं. दो गाड़ियां भाग गईं और एक गाड़ी को हमारे लोगों ने पकड़ लिया. हम लोगों ने उस गाड़ी के टायरों की हवा भी निकाल दी नहीं तो उसे भी लेकर भाग जाते.
अन्य खबरें
यूपी चुनाव नतीजे से पहले बोले अखिलेश- लोकतंत्र का आखिरी चुनाव, फिर क्रांति करनी होगी
चीरूडीह केस: पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, पत्नी निर्मला और बेटे पर 22 मार्च को होगा फैसला
यूपी चुनाव नतीजे से पहले बोले अखिलेश- तीन दिन लोकतंत्र के प्रहरी बनकर EVM को बचाएं
MP की लेडी सिंघम को पति ने पीटा, धक्का देकर सिर दीवार पर दे मारा