UP election: बनारस में सपाइयों ने EVM लदी गाड़ी पकड़ी, अखिलेश और राजभर का DM पर फूटा गुस्सा

Swati Gautam, Last updated: Tue, 8th Mar 2022, 9:00 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार और बनारस डीएम पर आरोप लगाए हैं कि ईवीएम लदी तीन गाड़ियां कहीं भेजी जा रही थीं. बनारस के डीएम बेइमानी करा रहे हैं.
Akhilesh yadav (file photo)

वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को सामने आने है जिससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर भाजपा की योगी सरकार और बनारस के डीएम पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आरोप है कि सोमवार देर रात ईवीएम लदी तीन गाड़ियां कहीं भेजी जा रही थी. सपा के लोगों ने एक गाड़ी पकड़ ली और इस दौरान दो गाड़ियां वहां से भाग निकली. अखिलेश यादव ने कहा है कि काउंटिंग से पहले ही बेइमानी की तैयारी हो रही है. बनारस के डीएम बेइमानी करा रहे हैं. वहीं ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा को बनारस में अपनी जीत पर भरोसा नहीं है. बेइमानी की तैयारी हो रही है.

बनारस डीएम ने कही ये बात

जहां एक तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा, योगी सरकार और बनारस के डीएम पर ईवीएम मशीन को गाड़ियों में भर कर कहीं ले जाने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं डीएम ने उनके इस आरोप को नकार दिया है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना है कि ये सभी ईवीएम का चुनाव से कोई सम्बन्ध नहीं है. सभी ईवीएम 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए लगे कर्मियों को कल दी जाने वाले ट्रेनिंग के लिए यूपी कालेज भेजी रही थी. जब कुछ राजनीतिक लोगों ने इसे रोककर बवाल किया गया. जिलाधिकारी ने आगे बताया कि जो ईवीएम चुनाव में प्रयुक्त हुई थीं वे सब स्ट्रांग रूम में CRPF के कब्जे में सील बंद हैं और उसमें CCTV की निगरानी है. उसे सभी राजनीतिक दलों के लोग देख रहे हैं.

UP Election: वाराणसी मतदान केंद्र में योगी के मंत्री नीलकंठ की पुलिस से नोकझोंक

अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर के आरोप

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल करते हुए कहा कि फोर्स होने के बावजूद, बिना सुरक्षा ईवीएम इधर से उधर कैसे जा रही है. गाइडलाइन बनी हुई है कि आपको ईवीएम मूव कराना है तो जो प्रत्याशी लड़ रहे हैं, उन्हें बताना होगा. अखिलेश के साथ मौजूद ओमप्रकाश राजभर ने भी चाहे खाली ईवीएम हो या कोई भी हो, उसे निकालना हो तो प्रत्याशियों को इसके बारे में पहले से बताना चाहिए. इसके बाद भी तीन गाड़ियां ईवीएम मशीनें कहां ले जाई जा रही थीं. दो गाड़ियां भाग गईं और एक गाड़ी को हमारे लोगों ने पकड़ लिया. हम लोगों ने उस गाड़ी के टायरों की हवा भी निकाल दी नहीं तो उसे भी लेकर भाग जाते.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें