UP Elections 2022: वाराणसी में ADM निलम्बित, सोनभद्र में DM ने SDM को हटाया
- चुनाव आयोग ने ईवीएम और बैलेट पेपर को लेकर हुए हंमामे के चलते बुधवार को वाराणसी के एडीएम आपूर्ति नलिनीकांत सिंह को निलम्बित कर दिया. वहीं, सोनभद्र में घोरावल के के रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम रमेश कुमार पर कार्रवाई हुई है.

वाराणसी: चुनाव आयोग ने ईवीएम और बैलेट पेपर को लेकर हुए हंमामे के चलते बुधवार को वाराणसी के एडीएम आपूर्ति नलिनीकांत सिंह को निलम्बित कर दिया. वहीं, सोनभद्र में घोरावल के के रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम रमेश कुमार पर कार्रवाई हुई है. इसके साथ ही एसडीएम श्याम प्रताप सिंह को उनकी जगह रिटर्निंग ऑफिसर का भार सौंपा गया.
वाराणसी में मतगणना से पहले पहड़िया मतगणना केंद्र स्थल से कुछ इवीएम और वीवीपैट ले जाई जा रही थी, जिनका इस्तेमाल वोटिंग बूथ में नहीं किया गया था. सपा समर्थकों ने इवीएम से लदी गाड़ी को रोका और प्रदर्शन शरू कर दिया. इतना ही नहीं, शहर के कुछ हिस्से में आधी रात तक हंगामा चलता रहा, इसे देखते हुए रात के तीन के बजे प्रेक्षक और प्रत्याशियों की मौजूदगी में इवीएम की जांच की गई, जिसके बाद उग्र सपा कार्यकर्ताओं को शांत करवाया गया.
जिले के घोरावल में एसडीएम रमेश कुमार को कार्य में लापरवाही के आरोप में डीएम टीके शीबू ने एसडीएम को कार्य से मुक्त कर दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि राबर्ट्सगंज में बने पालिटेक्निक कॉलेज में बने स्ट्रॉंग रूम के पास गाड़ी में बैलेट पेपर मिलने की वजह से सपा के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था.
उधर दूसरी ओर आजमगढ़ के चुनाव अधिकारी अमृत त्रिपठी ने अजमतगढ़ के बीडीओ राजीव कुमार शर्मा के निलंबन की संस्तुति की है. बीडीओ के स्कार्पियों में कुछ सादे बैलेट पेपर मिलने पर यह कार्रवाई की गई, जिसे लेकर सपाइयों द्वारा जमकर हंगामा किया गया था.
वाराणसी, सोनभद्र, मेरठ सहित कई जिलों में मंगलवार रात सपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य विपक्षी दलों ने ईवीएम में फेरबदल और धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया था.
अन्य खबरें
Varanasi EVM विवाद के बाद चुनाव आयोग का एक्शन, एडीएम एनके सिंह सस्पेंड
वाराणसी EVM विवाद पर सामने आया चुनाव आयोग का बयान, कहा- सभी ईवीएम सुरक्षित