यूपी दौरे में समय से पहले वाराणसी पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित
- केंद्रीय गृह मंत्री अपने यूपी दौरे में समय से करीब सवा घंटे पहले ही वाराणसी पहुंच गए. अमित शाह अब सबसे पहले मालवीय चौराहे पर स्थित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद शाह यूपी चुनाव को लेकर आयोजित भाजपा संगठन की एक अहम बैठक को संबोधित करेंगे.

वाराणसी. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी दौरे पर वाराणसी पहुंचे. शाह अपने समय यानी 5 बजे से पहले 3 बजकर 40 मिनट पर ही वाराणसी पहुंच गए. शाह अपने दौरे की शुरुआत मालवीय चौराहे में स्थित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके करेंगे.
शाह इसके बाद प्रदेश भाजपा संगठन और सरकार के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ यूपी चुनाव को लेकर बैठक लेंगे. इस बैठक में यूपी चुनाव की रणनीति के साथ टिकट को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
IIT BHU को मिले स्कॉलरशिप के लिए 15 करोड़ रुपये, 1989 बैच के छात्र ने दी रकम
बैठक में सीएम और प्रदेश प्रभारी समेत शामिल होंगे ये नेता
शाह यूपी चुनाव के लिए जीत का मंत्र देने को भाजपा संगठन की बैठक को संबोधित करेंगे. इस बैठक में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा के साथ भाजपा चुनाव प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह के साथ यूपी चुनाव के 7 सह प्रभारी और 6 संगठन प्रभारी भी बैठक में हिस्ला लेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह का आज वाराणसी दौरा, BJP संगठन बैठक को करेंगे संबोधित
दीनदयाल संकुल में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारी भी होंगे शामिल
इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इस बैठक में प्रदेश से लेकर जिलास्तर के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. शाह इस बैठक में यूपी चुनाव को लेकर कोई योजना या रणनीति भी बता सकते हैं. इस बैठक में सभी जिलों के प्रभारी, जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष व प्रभारी, पार्टी के प्रदेश महामंत्री व उपाध्यक्ष व मंत्री के साथ सभी मोर्चों के लिए अध्यक्ष को बुलाया गया है. साथ ही सभी को सख्त हिदायत दी गई है कि वो समय से बैठक में मौजूद रहे.
अन्य खबरें
मोदी सरकार इन खाताधारकों के अकाउंट में भेज रही है पैसे, ऐसे करें चेक
रहस्यमयी तरीके से बाथरूम से गायब हुई बहू! ससुर ने दी तहरीर, तलाश में जुटी पुलिस
अब तक लापता है लखनऊ से वाराणसी पहुंचने वाली शटल एक्सप्रेस, जानिए क्या है मामला
पार्क में दाह संस्कार को लेकर कॉलोनी और गांव में तकरार, LDA ने दीवार का काम रोका