यूपी दौरे में समय से पहले वाराणसी पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित

Shubham Bajpai, Last updated: Fri, 12th Nov 2021, 3:55 PM IST
  • केंद्रीय गृह मंत्री अपने यूपी दौरे में समय से करीब सवा घंटे पहले ही वाराणसी पहुंच गए. अमित शाह अब सबसे पहले मालवीय चौराहे पर स्थित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद शाह यूपी चुनाव को लेकर आयोजित भाजपा संगठन की एक अहम बैठक को संबोधित करेंगे.
समय से सवा घंटे पहले वाराणसी पहुंचे अमित शाह, यूपी चुनाव को लेकर BJP संगठन की बैठक

वाराणसी. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी दौरे पर वाराणसी पहुंचे. शाह अपने समय यानी 5 बजे से पहले 3 बजकर 40 मिनट पर ही वाराणसी पहुंच गए. शाह अपने दौरे की शुरुआत मालवीय चौराहे में स्थित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके करेंगे. 

शाह इसके बाद प्रदेश भाजपा संगठन और सरकार के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ यूपी चुनाव को लेकर बैठक लेंगे. इस बैठक में यूपी चुनाव की रणनीति के साथ टिकट को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

IIT BHU को मिले स्कॉलरशिप के लिए 15 करोड़ रुपये, 1989 बैच के छात्र ने दी रकम

बैठक में सीएम और प्रदेश प्रभारी समेत शामिल होंगे ये नेता

शाह यूपी चुनाव के लिए जीत का मंत्र देने को भाजपा संगठन की बैठक को संबोधित करेंगे. इस बैठक में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा के साथ भाजपा चुनाव प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह के साथ यूपी चुनाव के 7 सह प्रभारी और 6 संगठन प्रभारी भी बैठक में हिस्ला लेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह का आज वाराणसी दौरा, BJP संगठन बैठक को करेंगे संबोधित

दीनदयाल संकुल में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारी भी होंगे शामिल

इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इस बैठक में प्रदेश से लेकर जिलास्तर के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. शाह इस बैठक में यूपी चुनाव को लेकर कोई योजना या रणनीति भी बता सकते हैं. इस बैठक में सभी जिलों के प्रभारी, जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष व प्रभारी, पार्टी के प्रदेश महामंत्री व उपाध्यक्ष व मंत्री के साथ सभी मोर्चों के लिए अध्यक्ष को बुलाया गया है. साथ ही सभी को सख्त हिदायत दी गई है कि वो समय से बैठक में मौजूद रहे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें