वाराणसी EVM विवाद पर सामने आया चुनाव आयोग का बयान, कहा- सभी ईवीएम सुरक्षित
- वाराणसी के पहड़िया मंडी से ईवीएम बाहर भेजे जाने को लेकर लगभग 10 घंटे तक बवाल चलता रहा. अब इस मामले को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से बयान सामने आया है. जिसमें चुनाव आयोग ने कहा कि सभी ईवीएम सुरक्षित हैं.
वाराणसी. सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में मतगणना स्थल पहड़िया मंडी में ईवीएम जमा होने के अगले दिन शाम को दो वाहन से ईवीएम ले जाते समय दो वाहनों को पकड़ कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. अब इस मामले को लेकर चुनाव आयोग का भी बयान सामने आ गया है. जिसमें प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने कहा है कि वाराणसी जिले की सभी विधान सभा सीटों पर हुए मतदान में प्रयुक्त ईवीएम स्ट्रांग रूम में सीलबंद हैं और केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरे में सुरक्षित हैं.
इसके साथ ही वाराणसी में हुए बवाल पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने कहा कि इस मामले को लेकर हमने वाराणसी के जिला अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी. उनके द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में पाया गया है कि जिस वाहन में ईवीएम थी वह ईवीएम प्रशिक्षण के लिए चिन्हित थीं. हालांकि इस दौरान कुछ राजनैतिक लोगों ने वाहनों को रोककर प्रशिक्षण के लिए ले जायी जा रही इन ईवीएम को चुनाव में प्रयोग की गईं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें कह कर अफवाह फैलाई.
तकरारः EVM पर सपा और भाजपा में ठनी, निर्वांचन आयोग ने कहा- सभी ईवीएम सुरक्षित
इसके साथ ही वाराणसी के डिविजनल कमिश्नर यानी मंडल आयुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि ट्रेनिंग के लिए ले जाए जाने वाले ईवीएम के मूवमेंट में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया. वहीं उन्होंने यह भी स्पष्ट तौर पर कहा कि ये ईवीएम वोटिंग वाले ईवीएम से पूरी तरह अलग हैं अगर कोई प्रत्याशी देखना चाहता है तो वह देख सकता है.
अन्य खबरें
वाराणसी: गोल गड्ढा चौराहा पर नाराज लोगों ने लगाया जाम, पुलिस कमिश्नर का भी किया घेराव
Varanasi EVM विवाद: अखिलेश EC के पास पहुंचे, DM बोले- पकड़ी गई ईवीएम से नहीं हुई वोटिंग