चार दिवसीय दौरे के लिए आज वाराणसी पहुंचेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

Smart News Team, Last updated: Sun, 3rd Jan 2021, 7:40 AM IST
  • उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल चार दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगी. इस दौरे के दौरान राज्यपाल वाराणसी और चंदौली के कार्यक्रमों में शामिल होंगी. तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल चित्रकूट के ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होंगी. प्रॉटोकोल के अनुसार बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वापिस लखनऊ लौटेंगी.
वाराणसी दौरे पर पहुंची प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.(फाइल फोटो)

वाराणसी. रविवार से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल चार दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगी. इस दौरे के दौरान राज्यपाल वाराणसी और चंदौली के कार्यक्रमों में शामिल होंगी. तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल चित्रकूट के ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होंगी. प्रॉटोकोल के अनुसार बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वापिस लखनऊ लौटेंगी. 

बता दें दौरे को लेेकर पूरी प्रोटोकॉल तैयार किया गया है. रविवार की दोपहर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मध्यप्रदेश के स्टेट विमान से भोपाल से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. उनका वाराणसी पहुंचने का समय दोपहर 3:50 बजे निर्धारित है. अगले दिन सोमवार को राज्यपाल बीएचयू में  9.30 बजे से आयोजित आंगनबाड़ी प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करेंगी. इसके बाद वो सर्किट हाउस लौटेंगी.  सर्किट हाउस में साड़ी उद्योग और एमएसएमई के अलावा विद्या भारती की अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगी.

वाराणसी: मासूम बेटे की मौत से गुस्साए परिजनों का हंगामा, शव को लेकर धरने पर बैठे

अगले दिन मंगलवार सुुबह चित्रकूट के महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होने का समय निर्धारित किया गया है. इसके अलावा चंदौली के पं. दीनदयालनगर में जाएगी जहां वे टीबी के मरीजों, एनजीओ संचालकों और स्वयंसहायता समूह की महिलाओं व किसानों से मिलेंगी. बुधवार को राज्यपाल गंगापुर स्थित बलवंत सिंह इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नॉलॉजी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें शामिल होंगी. यह उंनका अंतिम दिन होगा बुधवार को वह बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना होंगी.

बरेका में 9000 अश्व शक्ति के रेल इंजन निर्माण के लिए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें