पंचायत इलेक्शन से पहले वाराणसी में इस गांव के पूर्व प्रधान की हत्या, चुनाव रद्द

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Apr 2021, 4:03 PM IST
  • वाराणसी के पिंडरा के इन्द्रपुरा गांव में यूपी पंचायत चुनाव के ग्राम प्रधान का चुनाव रद्द कर दिया गया है. गांव में शनिवार को प्रधान प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव रद्द करने का फैसला लिया.
वाराणसी के इन्द्रपुरा गांव में प्रधान प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या. मृतक की फाइल फोटो

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी के पिंडरा के इन्द्रपुरा गांव में शनिवार को प्रधान प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद निर्वाचन अधिकारियों ने इस गांव में प्रधानी का चुनाव रद्द कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक पप्पू यादव पहले भी प्रधान रह चुका और वर्तमान में उसकी पत्नी प्रधान है. इस बार पप्पू यादव ने खुद चुनाव लड़ने का फैसला किया था और नामांकन भी किया था.

इस घटना के बारे में पुलिस ने कहा कि पप्पू ने कम समय में ज्यादा नाम, शोहरत कमा ली थी. उसने प्रधानी के साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग के भी काम को करने लगा था. कुछ दिन पहले ही उसने एक विवादित संपत्ति खरीदी थी. जिसे खरीदने के बाद से ही वह थोड़ा परेशान रहता था. पुलिस ने कहा कि जिस मनबढ़ पर परिजन आरोप लगा रहे हैं, वो भी थाना का हिस्ट्रीशीटर है.

वाराणसी में पूर्व प्रधान को गोलियों से भूना, मौत, हिस्ट्रीशीटर था मृतक

ये घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के इन्द्रपुरा गांव की है. इन्द्रपुरा में शनिवार को रोज की तरह गांव में अपना चुनाव प्रचार कर रहा था. रात के 9 बजे उसे फोन आया और घर के नजदीकी वाले बगीचे के पास बुलाया. जैसे ही पप्पू यादव वहां पहुंचा बाइक सवार बदमाशों ने उस पर गोली चला दी. गोली के आवाज सुनते ही ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे.

कोरोना को लेकर सख्त सीएम योगी, खुद कोविड कमांड सेंटर पहुंचकर लिया जायजा

इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. आनन-फानन में पुलिस और गांव वाले प्रधान प्रत्याशी को अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने पप्पू यादव को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन मनबढ़ो पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इस घटना से गांव में डर का माहौल बना दिया है. जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने इन्द्रपुरा गांव में ग्राम प्रधान का चुनाव रद्द करने का फैसला किया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें