यूपी पंचायत चुनाव: BJP ने 39 जिला पंचायत सीटों पर घोषित की उम्मीदवारों की लिस्ट

Smart News Team, Last updated: Wed, 7th Apr 2021, 12:45 AM IST
  • वाराणसी बीजेपी जिला इकाई से समन्वय स्थापित कर अपने अपने जिला पंचायत उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है
यूपी पंचायत चुनाव: BJP ने 39 जिला पंचायत सीटों पर घोषित की उम्मीदवारों की लिस्ट (फाइल फ़ोटो)

लखनऊ: बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई ने मंगलवार को वाराणसी बीजेपी जिला इकाई से समन्वय स्थापित कर अपने अपने जिला पंचायत उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. उम्मीदवारों के नामों पर उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने मुहर लगाकर उनका नाम पक्का कर दिया. यूपी पंचायत चुनाव के दुसरे चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने वाराणसी जिले के 40 मे से 39 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जिसमें चिरईगांव पंचम सीट पर नाम की घोषणा नहीं हुई है.

जारी प्रत्याशियों के नाम कुछ इसप्रकार हैं.

1- चिरईगांव -वार्ड-1 - रामचंद्र सोनकर

2-चिरईगांव- 02- अजय सोनकर

3-चिरईगांव-03 - कुंवर पटेल

4- चिरईगांव-04 - सरोजा देवी

5-बड़ागांव-01 - आरती पटेल

6-बड़ागांव-02 - शशी कला पटेल

7-बड़ागांव-03 - भूपेंद्र दुबे

8-बड़ागांव -04- अवधेश तिवारी

9-बड़ागांव- 05 - अनुज कुमार सिंह

10-काशी विद्यापीठ-01 - सरिता प्रजापति

11- काशी विद्यापीठ-02- सुधा पटेल

12--काशी विद्यापीठ -03- सरोज सिंह

13-काशी विद्यापीठ -04 - गंगाजली

14-पिंडरा -01 - संत सिंह

15- पिंडरा -02 - गौतम सिंह

16-पिंडरा-03 - ओमकार नाथ

17-पिंडरा -04 - सुभाष मौर्य

18-पिंडरा -05 - अमित पटेल

19-पिंडरा -06- अरुण सिंह बिन्नी

20-चोलापुर-01 - सरोज सिंह

21- चोलापुर-02 - अंजनिंदन पाण्डेय

22-चोलापुर-03- प्रियंका

23-चोलापुर -04 - राजेश सिंह

24-चोलापुर -05 - सरोज देवी

25-सेवापुरी-01- पूजा मिश्रा

26-सेवापुरी -02 - इंदु सिंह

27-सेवापुरी-03 - महेंद्र प्रताप सिंह

28 -सेवापुरी-04 - पूजा सिंह

29-सेवापुरी -05 - रमेश सिंह

30-आराजीलाइन-01 - काशीनाथ राजभर

31-आराजीलाइन-02 - बिनीता सिंह

32-आराजीलाइन-03 - अखिलेश पाण्डेय

33-आराजीलाइन -04 - वीरेंद्र पटेल

34-आराजीलाइन-05 - ब्रिजराज सिंह पटेल

35-आराजीलाइन -06 - प्रीति पटेल

36-आराजीलाइन-07 - संध्या सिंह

37-हरहुआ-01 - स्वाती मिश्रा

38-हरहुआ-02 अमिता देवी राजभर

39-हरहुआ-03-- अमित कुमार सोनकर

40 -हरहुआ -04 - रामचंद्र सोनकर

पंचायत चुनाव: अपने कैंडिडेट को सपोर्ट करने मैदान उतरीं MBA, B.Tech की छात्राएं

पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को कोविड निर्देश जारी किए हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

अभ्युदय की तरह योगी सरकार अब टीईटी के लिए भी देगी मुफ्त कोचिंग, जानें डिटेल

बता दें की दुसरे चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़, चुनाव होगें. इन 20 जिलों में 19 अप्रैल को मतदान होगा. नामांकन : 7-8 अप्रैल

नामांकन पत्रों की जांच : 9-10 अप्रैल

नामांकन वापसी :11 अप्रैल

चुनाव चिह्न आवंटन : 11 अप्रैल

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें