पुलिस और आबकारी विभाग ने छापेमारी में पकड़ी सैकड़ों लीटर शराब व समाग्री, दो गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Mar 2021, 10:56 AM IST
  • वाराणसी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने चोलापुर में नकली शराब व सामग्री के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही उनपर उचित कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
पुलिस और आबकारी विभाग ने छापेमारी में पकड़ी सैकड़ों लीटर शराब व समाग्री, दो गिरफ्तार

वाराणसी. वाराणसी पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर अविगढ़ शराब की बरमददगी की है. वही दोनों की टीम ने मिलकर शुक्रवार को तड़के सुबह छापेमारी कर सैकड़ो लीटर देशी शराब को जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस और आबकारी विभाग ने देशी शराब बनाने की सामग्री भी बड़ी मात्रा में जबक किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने देशी शराब बनाने वाले दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने यह छापेमारी चोलापुर थाना के अजगरा चौकी अंतर्गत की है. जहां से उंन्हे सैकड़ो लीटर शराब के साथ बनाने की समाग्री भी मिली. जिसमे 679 पव्वे देशी शराब ब्रांड विंडीज लाइम रेडिको खेतान, तीन ड्रमों में भरा हुआ 550 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट, 4,200 नकली ढक्कन रेडिको खेतान, 3,940 खाली पव्वे, 3155 लेबल(रैपर) रेडिको खेतान, 4,000 नकली क्यूआर कोड और 3 किलो यूरिया मिली है.

शिवरात्रि पर पुलिसकर्मी ने महिला का हाथ पैर से रौंदा, फोटो वायरल होते ही लाइन हाजिर

वाराणसी पुलिस और आबकारी विभाग ने मौके से नकली शराब बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिसमे से एक कल्लू सिंह पुत्र राम जी सिंह और सचिन सिंह पुत्र मुन्ना सिंह है. जिनके ऊपर पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 60 क, 62 व IPC 419, 420, 467, 468, 471, 272 लगाई है. वही इन धाराओं के साथ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपों को जेल भेज दिया.

Corona vaccination: कोविशील्ड वैक्सीन की घटी कीमत, 200 से भी कम में मिलेगी एक डोज

वही आबकारी निरीक्षक जैन सिंह आबकारी निरीक्षक अभय सिंह ने बताया की उन्हें जानकारी मिली थी उक्त जगह पर कुछ लोग नकली शराब बना रहे थे. जिसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. साथ ही पकड़े गए अपराधियों के ऊपर उचित कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें