वाराणसी: पति ने की दूसरी शादी तो पहली पत्नी ने बच्चों के साथ मिलकर कर दी धुनाई

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Mar 2021, 10:25 PM IST
  • वाराणसी के मिर्जामुराद के एक गांव में पत्नी मायके से वापस घर नहीं आई तो पति ने दूसरी शादी कर ली. पहली पत्नी को भनक लगी तो ससुराल पहुंचकर बच्चों के साथ पति की जमकर कुटाई की. पत्नी की तहरीर पर पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वाराणसी में दूसरी शादी करने पर पहली पत्नी की तहरीर पर पति को जेल भेज दिया गया है. प्रतीकात्मक तस्वीर

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पति के कई बार बुलाने पर पत्नी जब मायके से घर नहीं आई तो पति ने दूसरी शादी कर ली. इस बारे में जब पहली पत्नी को जानकारी मिली तो अपने बच्चों के साथ पति की जमकर धुनाई कर दी. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, ये मामला, मिर्जामुराद क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का है. मुबारकपुर निवासी मोहम्मद अब्दुल की शादी 25 साल पहले नजमा बेगम के साथ हुई थी. लगभग दो साल से पारिवारिक कलह बीच से आए दिन झगड़े हो रहे थे, जो उनके बीच अनबन की वजह बन रही थी. पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी भदोही जिले के औराई में अपने मायके चली गई.

वाराणसी एयरपोर्ट पर बिना मास्क नजर आए पुलिसकर्मी, CM योगी की ड्यूटी पर थे तैनात

इसके बाद पति अपनी पत्नी को मायके से वापस लेने के लिए गया. काफी मान मनौवल के बाद भी पत्नी मायके से वापस घर नहीं आई. जिसके बाद पति मोहम्मद अब्दुल ने दो दिन पहले दूसरी शादी कर ली और दूसरी पत्नी को घर ले आया. जब इसके बारे में पहली पत्नी नजमा बेगम को पता चला तो रविवार को वो ससुराल पहुंची.

नीता अंबानी BHU में महिला अध्ययन पर देंगी लेक्चर! यूनिवर्सिटी ने भेजा प्रपोजल

अपने पति की इस हरकत से भड़की पहली पत्नी ने अपने बच्चों के साथ मिलकर पति मोहम्मद अब्दुल की जमकर पिटाई की. जिसके बाद नजमा बेगम ने पुलिस में इसकी शिकायत की. पत्नी की तहरीर पर मिर्जामुराद पुनिलस ने पति को धारा 151 में जेल भेज दिया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें