बर्थडे पर होटल बुक करके दोस्तों के साथ रात भर चली नशेबाजी, 16 पर केस दर्ज
- वाराणसी में भाई के बर्थडे पर दोस्तों के साथ होटल बुक करके रात भर पार्टी की. पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करके इसका खुलासा किया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और होटल मैनेजर समेत 16 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है.

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कोरोना महामारी के दौरान होटल में बर्थडे पर दोस्तों के साथ रेव पार्टी चल रही थी. पुलिस को इस बारे में पता चला तो तलाश शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने होटल मैनेजर समेत 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर रेव पार्टी का खुलासा किया.
मिली जानकारी के अनुसार, बनारस के दश्वाश्वमेध के रहने वाले एक लड़के ने अपने भाई के बर्थडे पर पार्टी करने के लिए होटल का एक कमरा बुक किया. बथर्ड पार्टी के लिए दोस्तों को होटल पर बुलाया. दोस्तों के साथ होटल के कमरे में सभी लोग पूरी रात नशे में धुत रहे. जब पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वीडियो डाला तो पुलिस हरकत में आई.
लीवर की बीमारी से तंग हिस्ट्रीशीटर ने ली खुद की जान, सीने में गोली मारकर सुसाइड
कोविड काल में अमीरों की रेव पार्टी !
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) June 3, 2021
कानून गरीबों व असहाय लोगों के लिए ?
जानकारी अनुसार कल रात होटल कम्फर्ट इन, कैंटोनमेंट वाराणसी @varanasipolice @dmvaranasi2016 @Uppolice pic.twitter.com/6gpTt0dUe2
इस वीडियो में कई लड़के दिखाई दे रहे हैं जो नशा कर रहे हैं. पूर्व आईपीएस अधिकारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि कोविड काल में अमीरों की रेव पार्टी! कानून गरीब और असहाय लोगों के लिए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी पुलिस, डीएम वाराणसी और यूपी पुलिस को टैग किया. इसके बाद पुलिस तलाश में जुट गई.
इस रेव पार्टी के खुलासा होने पर एसपी कैंट ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने होटल रिकार्ड्स चेक करके कमरा बुक कराने वाले का नाम पता किया है. उस व्यक्ति और उसके साथियों से पूछताछ की जाएगी. पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में नदेसर चौकी प्रभारी की तहरीर पर 16 लोगों पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वाराणसी कैंट के होटल में रेव पार्टी, दो कमरे बुक करके दर्जनों लोगों को जुटाया
अन्य खबरें
नशे में धुत्त युवकों ने ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक अरेस्ट
नशे में काम करने वालों की लगेगी क्लास! एयरपोर्ट पर ब्रेथ एनालाइजर से होगा टेस्ट
नशे में धुत हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार, अब अपनी ही जान बचाने को भाग रही पुलिस
वाराणसी: नशे में कार चला रहे दारोगा ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, मौके पर मौत