वाराणसी: कराह पूजा में जुटी लोगों की भीड़, लाॅकडाउन उल्लंघन में 6 लोगों पर केस
- वाराणसी के छाहीं गांव में हुई कराह पूजा की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में जांच की. जिसके बाद पूजा में शामिल हुए 6 लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

वाराणसी. वाराणसी के छाहीं गांव में कराह पूजा में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इन लोगों पर केस दर्ज करके चलानी रिपोर्ट भेज दिया गया है. कुछ दिन पहले छाहीं गांव में कराह पूजन हुआ था जिसमें बहुत लोग शामिल हुए थे. इसका वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद इसकी जांच की जा रही थी.
इस बारे में प्रभारी निरीक्षक सारनाथ भूपेश कुमार राय ने कहा कि कड़ाह पूजा में शामिल आधा दर्जन व्यक्तियों की पहचान की जा चुकी है. उन्हें लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर चलानी रिपोर्ट भेज दिया गया है. आपको बता दें कि छाहीं गांव में हर साल डीह बाबा मंदिर पर कड़ाह पूजा होती है.
वाराणसी: OPD में डॉक्टरों की गैर मौजूदगी पर DM ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
कुछ दिन पहले गांव में कराह पूजा हुई थी. छाहीं गांव में कराह पूजा का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें बिना मास्क पहने लोग नजर आ रहे थे. बाद में पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में ये मामला आया. इस बारे में उन्होंने प्रभारी निरीक्षक सारनाथ भूपेश कुमार राय से पूछताछ की. जिसके बाद जांच में आधा दर्जन लोगों की पहचान की गई है. उन पर लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया.
अन्य खबरें
वाराणसी: दूसरे के खेत में आर्केस्ट्रा कराने पर बराती और खेत मालिक के बीच मारपीट
वाराणसी एयरपोर्ट के पास PNB बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
वाराणसी में बढ़ रही छिनैती की वारदात,महिला से दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर छीनी चेन
भारत-जापान दोस्ती का प्रतीक रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर वाराणसी में बनकर तैयार, जानें खासियत