खाकी शर्मशार: दरोगा ने शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप, फर्जी मुकदमा लगाने की दी धमकी

Swati Gautam, Last updated: Tue, 1st Feb 2022, 10:45 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के सारनाथ थाने के चौकी प्रभारी पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि दरोगा ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप किया है. अधिकारियों के आदेश पर मामले की जांच वरुणा जोन के एक एसीपी को सौंपी गई है और अगले 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी है.
दरोगा ने शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप (file photo)

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के सारनाथ थाने से एक खाकी को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई हैं जहां एक युवती ने चौकी प्रभारी पर शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़िता का आरोप है कि दरोगा ने उसे फर्जी केस में फंसाने की भी धमकी दी जिससे तंग आकर चंदौली की युवती अपने परिजनों के साथ कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची और दरोगा के खिलाफ नामजद शिकायत की. पुलिस को सूचना मिलने के बाद अधिकारियों के आदेश पर मामले की जांच वरुणा जोन के एक एसीपी को सौंपी गई है. साथ ही अगले 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है.

थाना प्रभारी पर रेप का आरोपी लगाने वाली युवती चंदौली के धीना थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पीड़िता ने शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस को बताया कि उसने एक साल पहले एक कॉलेज में कोर्स करने के लिए प्रवेश लिया था. उसी दौरान उसकी मां की तबियत खराब हो गई थी जिसके कारण उसे वह पढ़ाई वहीं छोड़नी पड़ी और प्रवेश वापस लेना चाहा. लेकिन प्रवेश वापस करने के पश्चात् कॉलेज वालों ने उसकी फीस वापस नहीं की. इसकी शिकायत ले कर युवती थाने पहुंची थी जहां उसकी मुलाकात थाना प्रभारी से हुई.

वाराणसी: जाते जाते भी दूसरे की जिंदगी में रंग भर गई कलावती, कहानी भावुक कर देगी

पीड़िता ने बताया कि इस दौरान आरोपी चौकी प्रभारी सुंदरपुर में कार्यरत था. कॉलेज के मामले को लेकर मदद करने के नाम पर थाना प्रभारी युवती से लगातार बातें करने लगा. इसके बाद थाना प्रभारी ने युवती से दोस्ती कर मिलने भी बुलाया और कुछ समय बाद शादी का झांसा देकर इसके साथ रेप किया. उसके बाद आरोपी ने यह बात किसी को न बताने की बताने की धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने ऐसा किया तो वह युवती को फर्जी मुकदमे में फंसाएगा. डर के कारण युवती ने अब तक थाने में शिकायत नहीं की. वर्तमान में दरोगा सारनाथ थाना क्षेत्र में चौकी प्रभारी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें