शिवभक्तों के लिए खुशखबरी, ऐसे हो रही हैं वाराणसी में कांवड़ यात्रा की तैयारियां

वाराणसी. कोरोना काल के चलते शिवभक्तों में मन के यह आशंका थी की क्या वे इस सांवन कांवड़ यात्रा कर पाएंगे लेकिन राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के बाद यह तय हो गया है कि इस साल कांवड़ यात्रा होगी. राज्य सरकार ने कहा कि जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं के लिए कोविड नियमों के तहत इंतजाम किया जाए. जिसके बाद से जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. कांवरियों को लेकर सुरक्षा व स्वास्थ्य प्रबंधों का खाका खींचा जा रहा है. यह जरूरी है कि सुरक्षित तरीके से व कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ही कांवड़ यात्रा की व्यवस्था की जाएं.
कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही हैं. साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बता दें कि प्रयागराज से हाइवे पर एक लेन कांवरियों के लिए आरक्षित करने की भी योजना पर काम हो रहा है. कांवड़ यात्रियों को यात्रा के दौरान क्या क्या दिक्कतें आ सकती हैं इसका जायजा लेने के लिए सारनाथ सॢकल के एसीपी संतोष कुमार मीणा ने कावरियों की आरक्षित लेन पर पैदल मार्च किया. साथ ही इन रास्ते की खामियों को नोट किया गया.
मलहथ में बुद्ध की मूर्ति टूटने पर बसपा, आजाद समाज पार्टी, ग्रामीणों का प्रदर्शन
जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू हो गई हैं साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर के यह निर्णय लिया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए किस तरह इस साल कांवड़ यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके. इस संबंध में एसीपी ने कहा कि कांवरियों के मार्ग में आने वाली समस्याओं के बारे में संबंधित विभाग को पत्र लिख दिया गया है ताकि कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को समस्या का सामना न करना पड़े. साथ ही ट्रैफिक दृष्टि से भी सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के लिए नीतियां बनाई जा रही हैं।
अन्य खबरें
योगी सरकार इन अफसरों का जल्द कर सकती है तबादला, ये है वजह
राजस्थान पटवारी परीक्षा कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी, RPSC ने बढ़ाए 957 पद
राजस्थान में विधान परिषद के गठन को गहलोत सरकार के कैबिनेट ने दी मंजूरी
UP पुलिस के दारोगा को BJP नेता ने धमकाया,बाइक छोड़ नहीं तो नौकरी करना सिखा दूंगा