वाराणसी एयरपोर्ट पर बिना मास्क नजर आए पुलिसकर्मी, CM योगी की ड्यूटी पर थे तैनात
- वाराणसी एयरपोर्ट पर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते खुद पुलिसकर्मी ही नजर नहीं आये. ये पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एयरपोर्ट पर बिना मास्क लगाए ही ड्यूटी पर तैनात थे. जबकि डीजीसीए ने शनिवार को ही इस संबंध में निर्देश जारी किए है.

वाराणसी. वाराणसी में कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन खुद पुलिसकर्मी करते नजर नहीं आ रहे है. रविवार को बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व ड्यूटी पर लगाए गए यूपी पुलिस के अधिकतर जवान बिना मास्क लगाए ही दिखे. वहीं अग्निशमक दस्ते पर तैनात फायर पुलिसकर्मी भी मास्क लगाए बिना ही ड्यूटी पर तैनात थे. इसके अलावा सीआईएसएफ डॉग स्क्वॉयड के जवान भी बिना मास्क के आपस में बात-चीत करते नजर आये.
दरअसल रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी वाराणसी से लखनऊ वापस जाने वाले थे. जिस कारण एयरपोर्ट पर सीएम योगी की सुरक्षा के लिए वीआईपी गेट के पास अग्निशमन दल की दमकल तैनात की गई थी. जिसपर सवार तीन फ़ायर पुलिसकर्मी सरकार की ओर से जारी करोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नजर नहीं आ रहे थे. सीएम की सुरक्षा के लिए तैनात अधिकतर पुलिसकर्मी बिना मास्क लगाए ड्यूटी पर दिख रहे थे. यहाँ तक की एयरपोर्ट पर टैक्सी चालक एवं विमान यात्री के परिजन भी बिना मास्क के इधर-उधर टहलते नजर आए.
वाराणसी: फर्जीवाड़े में फंसे SSU के कुलपति और कुलसचिव, हो रही है जांच
बीते शनिवार की दोपहर में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर एक पत्र जारी किया है. जिसमें निर्देश दिया गया है कि प्रोटोकॉल का पालन न करने वाले यात्रियों को विमान में सफर नहीं करने दिया जाएगा. इसके साथ ही एयरपोर्ट टर्मिनल भवन में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों को मास्क लगाना एवं शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा. डीजीसीए के निर्देशानुसार टर्मिनल भवन के प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी यात्रियों को तभी प्रवेश करने देंगे, जब उनके चहरे पर मास्क लगा होगा.
वाराणसी के पुराने तहसील भवन में बनेगा ईवीएम गोदाम, निर्माण हुआ शुरू
अन्य खबरें
यूपी: ITI के छात्रों के लिए 15 दिन की ट्रेनिंग अनिवार्य, मिलेगा दो लाख का बीमा
UP के इस थाने में फरमान, पुलिसकर्मी ईयरफोन लगाए और सादे कपड़े में दिखे तो...