देश में लंबे समय तक संकीर्ण एजेंडे वाली सरकारे चलीं, लेकिन अब ऐसा नहीं- सीएम योग

Somya Sri, Last updated: Mon, 6th Sep 2021, 11:39 AM IST
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. इस दैरान उन्होंने कहा कि देश में लंबे समय तक संकीर्ण एजेंडे वाली सरकारे चलीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

वाराणसी- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. इस दैरान उन्होंने कहा कि देश में लंबे समय तक संकीर्ण एजेंडे वाली सरकारे चलीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि देश में 1947 से सरकारें चली आ रही हैं. इतने लम्बे समय बाद भी सरकार का विकास का विजन तय नहीं हो पाता था, अपने एक संकीर्ण एजेंडे के साथ सरकारें आती-जाती थीं.

सीएम ने कहा कि आजादी के बाद भारतीयता से जुड़े लोगों को हतोत्साहित किया गया. इससे इतर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय आस्था और संस्कृति की आत्मा की पहचान वाले देश के स्थानों की पहचान को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया गया. योग दिवस और कुंभ को वैश्विक आयाम मिला.

मुजफ्फरनगर महापंचायत पर बोले CM योगी- किसान नहीं उनके नाम पर घूम रहे दलाल परेशान

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्योंकि पांच अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री ने सनातन धर्मावलंबियों के लंबे इंतजार को दूर करते हुए राममंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था. देश और दुनिया ने स्वागत किया. कुछ लोगों को बुरा भी लगा होगा. बहुत सारे लोग बोलते थे कि परिंदा भी पर नहीं मारेगा. उस समय वोट बैंक की जो राजनीति की गई वो नहीं होती तो संभवत: खूनखराबा नहीं होता.

बाह्मणों के उनसे नाराज होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ब्राह्मण मुझसे खफा होते तो पंडित छन्नूलालजी यहां क्यों बैठते? उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध समाज हमारे इन्हीं कार्यों से संतुष्ट है कि हम लोगों ने अयोध्या को, मथुरा को, काशी को, विंध्यवासिनी धाम को उसकी सही पहचान दिलाने का कार्य किया है. बाबा विश्वनाथ यहां के इष्ट हैं. उनकी बड़ी कृपा है. मां गंगा की कृपा है और प्रधानमंत्री का विजन है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें