जोगी बनकर लौटा 15 साल से लापता बेटा, मां से बोला- मुझे भिक्षा देकर जोग सफल कर दो

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Jul 2021, 11:25 PM IST
  • वाराणसी में 15 साल पहले लापता हुआ बेटा अचानक जोगी का भेष धारण कर घर पहुंचा तो सब हैरान रह गए. जोगी बने बेटे ने मां से भी भिक्षा मांगी. मां से भिक्षा लेकर जोगी बना बेटा वापस लौट गया. जानिए पूरा मामला.
अचानक जोगी बनकर लौटा 15 साल से लापता बेटा, बोला- मां अब मुझे भिक्षा दो

वाराणसी. धर्म नगरी काशी में एक अनोखा मामला देखने को मिला जहां एक 15 साल पहले लापता हुआ बेटा अपने घर वापस तो पहुंचा लेकिन आम आदमी नहीं बल्कि जोगी बनकर. अपने बेटे को वापस इस भेष में देखकर परिवार समेत गांव के लोग भी हैरान हो गए. परिवार को बड़ा झटका उस समय लगा जब बेटे ने बताया कि वह सिर्फ भिक्षा लेने यहां आया है और लेकर वापस लौट जाएगा. इस दौरान जोगी की मां भावुक हो गईं. जोगी बने युवक ने मां से कहा कि वह उस भिक्षा दे दे जिससे उसका जोग सफल हो जाए.

मामला वाराणसी के हाजीपुर गांव का है. यहां के निवासी कल्लू राजभर का पुत्र गुड्डू उर्फ सुनील राजभर करीब 15 साल पहले अचानक घर से लापता हो गया था. उस समय गुड्डू विवाहित भी था. परिवार के लोगों ने उस खूब ढूंढा, पुलिस के पास भी गए लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. मंगलवार को गुड्डू हाथ में सारंगी लिए जोगिया वस्त्र धारण कर अचानक घर पहुंचा और माता आशा देवी से कहा कि तुम मुझे अपने हाथ से भिक्षा दे दो ताकि मेरा जोग सफल हो जाए.

यशपाल शर्मा के बल्ले ने लखनऊ में भी खूब उगले थे रन

सालों बाद घर लौटा बेटा देखकर मां और परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना ना रहा लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं रह पाई. जोगी वेश धारण किए बेटे ने बताया कि वह सिर्फ भिक्षा लेने आया है. इतना सुनते ही मां दहाड़ मार कर रोने लगीं. जोगी बेटे के जाते समय आस-पड़ोस और परिवार के लोगों ने काफी समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन गुड्डू का मन योग में इतना रम चुका है कि उसे अब सिर्फ भिक्षा की जरूरत है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें