रेस्टोरेंट में मोबाइल चोरी, पूछने पर मालिक और कर्मचारी ने महिला को पीटा

Deepakshi Sharma, Last updated: Fri, 3rd Sep 2021, 2:45 PM IST
  • वाराणसी के शिवपुर थानाक्षेत्र के चांदमारी रिंगरोड पर मौजूद फैमिली रेस्टोरेंट में महिला ने कर्मचारियों और मालिक से अपने मोबाइल के बारे में पूछा तो मदद करने की बजाए उन्होंने महिला की पिटाई कर डाली. साथ ही पुलिस के साथ भी बदसलूकी की. फिलहाल मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.
महिला संग रेस्टोरेंट के मालिक समेत कर्मचारियों ने की मारपीट

वाराणसी. वाराणसी के शिवपुर थानाक्षेत्र के चांदमारी रिंगरोड पर मौजूद कावेरी फैमिली रेस्टोरेंट में ज्योति मौर्या के साथ अजीब सी घटना घटी. रेस्टोरेंट में खाना खाकर बिल का भुगतान करने के बाद जैसे ही वो गेट के पास पहुंची तो उन्होंने देखा कि उनका मोबाइल उनकी जेब में नहीं था. जब वो वापस अंदर आई और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से उन्होंने पूछा कि क्या उनका मोबाइल टेबल पर छूट गया है? तो उनका सहयोग करने की बजाए उल्टा वो लोग उनके साथ बदतमीजी पर उतर आए. रेस्टोरेंट के मालिक और वहां मौजूद कर्मचारियों ने इसी बात पर उनसे गाली गलौज करने के साथ हाथपाई की.

मामले ज्यादा बिगड़ता देख महिला ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी चांदमारी राहुल यादव अपने दर्जनों पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे. रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मचारियों ने तो पुलिस के साथ भी बदसलूकी की. साथ ही सरकारी काम में बाधा तक पहुंचाने लगे. हालात ज्यादा बिगड़ता देखने के बाद वहां पर और पुलिस कर्मचारियों को बुलाना पड़ा. बाद में हालात पर काबू पाया गया और महिला ने मामले की जानकारी शिवपुर प्रभारी को लिखित में दी.

सर्राफा बाजार 3 सितंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर में सोना-चांदी सस्ता

मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने कावेरी रेस्टोरेंट के मालिक और भाजपा नेता विजेंदर प्रताप सिंह के साथ-साथ कर्मचारी जितेन्द्र कुमार राय समेत आधा दर्जन के करीब कर्मचारियों के खिलाफ धारा 323,504,506,379,332,353IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच में इस वक्त जुटी हुई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें