मोदी जन्मदिन: वाराणसी में SP कार्यकर्ताओं ने गंगा में थाली-घंटी बजाकर बेरोजगार दिवस मनाया
- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गंगा में खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. कार्यकर्ताओं ने थाली और घंटी बजाकर पीएम मोदी का विरोध किया है.
वाराणसी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. देशभर में भाजपा पीएम मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं. लेकिन विपक्षी पार्टी पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के जन्म दिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सामनेघाट स्थित महामृत्युंजय महादेव मंदिर के समीप गंगा में डुबकी लगाई और घंटी-थाली बजाकर बेरोजगार दिवस मनाया.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. भाजपा समेत देश के लाखों लोग पीएम मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर विपक्षी पार्टियां बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही हैं. विपक्षी पार्टियों का आरोप है की क्नेद्र की नरेंद मोदी सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार ने हर वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देना का वादा किया था लेकिन सरकार की नीतियों के कारण रोजगार तो दूर उल्टा युवाओं की नौकरी जा रही है. वाराणसी में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने सामनेघात स्थित महामृत्युंजय महादेव मंदिर के समीप गंगा में डुबकी लगाई और घंटी-थाली बजाकर बेरोजगार दिवस मनाया. समाजवादी कार्यकर्ता हाथ में पोस्टर लेकर गंगा में खड़े होकर विरोध जताया.
वाराणसी में पुलिस चौकी के पास टप्पेबाजों ने CA के कार से उड़ाया जेवर भरा बैग, घटना CCTV में कैद
वहीं जन्मदिन देहरादून में कांग्रेस ने पिम मोदी का जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रभारी देवेंद्र यादव ने पकौड़े तलकर पीएम मोदी का विरोध किया. कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में एक ठेले पर पकौड़े तलकर बेरोजगारी का विरोध जताया.
अन्य खबरें
पटना से रांची, वाराणसी समेत कई शहरों के लिए पीपीपी मोड के तहत शुरू होगी 100 नई बसें
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वाराणसी में किया रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ
बीजेपी अनुसूचित मोर्चा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार से वाराणसी में शुरू
वाराणसी: बरेका के प्रशासनिक भवन में लगी आग, अलार्म सुन दौड़े RPF जवान, जरूरी फाइल जलकर खाक