महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की तारीख को लेकर हंगामा

Smart News Team, Last updated: Tue, 19th Jan 2021, 12:57 PM IST
  • वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की तारीख को घोषित करने को लेकर छात्रों ने हंगामा किया. छात्रसंघ चुनाव अधिकारी प्रो. केएस जायसवाल से छात्रों की तीखी नोकझोंक भी हुई.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ

वाराणसी. वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की तारीख को लेकर सोमवार को हंगामा हो गया. छात्रसंघ चुनाव अधिकारी प्रो. केएस जायसवाल ने छात्रों को आश्वासन दिया कि छात्रसंघ का चुनाव फरवरी में आयोजित होगा. वाराणसी जिला प्रशासन से बातचीत करने के बाद छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित कर दी जाएगी.

सोमवार को छात्रों का एक समूह छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित करने की मांग करते हुए प्रशासनिक भवन पहुंच गया. छात्रों ने जमकर बवाल काटा. प्रशासनिक भवन पहुंच कर छात्रों ने नारेबाजी की. इस दौरान चुनाव अधिकारी प्रो. केएस जायसवाल से छात्रों की तीखी नोकझोंक भी हुई. उसी दौरान आईक्यूएसी की संगोष्ठी भी चल रही थी.

मणिकर्णिका घाट पर नौ डिग्री झुके रत्नेश्वर महादेव मंदिर के पीछे क्या है रहस्य

छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जानबूझ कर छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित नहीं कर रहा है. चुनाव अधिकारी प्रो. केएस जायसवाल ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर विचार कर रहा है. 

वाराणसी शुभम केसरी और रवि पांडेय मर्डर केस: 5 आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद

प्रो. केएस जायसवाल ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन के सहयोग की बहुत जरूरत है. जिला प्रशासन को इस संबंध में आवेदन भेजा गया है. वहां से अनुमति मिलने के बाद जल्द ही छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित कर दी जाएगी. फरवरी महीने में प्रस्तावित तिथियां जिला प्रशासन को भेजी जा रही हैं. इसके बाद चुनाव की तारीख घोषित हो जाएगी. इसके बाद छात्र शांत हुए. बता दें कि कुछ दिन पहले चुनाव अधिकारी की नियुक्ति हुई है. इसके बाद से ही छात्र चुनाव की तिथियों को लेकर कयास लगाने लगे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें