'अमित शाह के कमरे में तय होते हैं BSP के टिकट', ओपी राजभर का मायावती पर हमला
- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों के नाम गृह मंत्री अमित शाह के कमरे में तय किए जाते हैं.

वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने वाराणसी में बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला बोला है. राजभर ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों के नाम गृह मंत्री अमित शाह के कमरे में तय किए जाते हैं. पार्टी भाजपा की मदद करने के उद्देश्य से यूपी चुनाव लड़ रही है. बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय में बस सिंबल मिलता है.
बलिया, मऊ, गाजीपुर, बनारस कई जगह ये सामने आया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों मिलकर दहाई जीत भी हालिस कर ले तो भी बड़ी होगी. इस दौरान राजभर ने 3 मार्च को वाराणसी में होने वाली अखिलेश यादव और ममता बनर्जी और बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली को लेकर भी कहा कि अखिलेश यादव और ममता बनर्जी के रैली में लोग आ रहे हैं. लेकिन, मायावती की रैली में नेताओं की जुबान तक नहीं खुलती. बस मीडिया के सामने खुलती है.
यूक्रेन मामले में अखिलेश का BJP पर तंज, कहा- भाजपाइयों की आदत है दूसरों में दोष ढूंढना
उन्होंने कहा कि देश का संविधान खतरे में है और उनकी जुबान तक नहीं खुलती. ये लोग भाजपा का समर्थन कर आरक्षण खत्म कर रहे हैं. इस दौरान ओपी राजभर ने स्वामी प्रसाद मौर्या पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब जान चुकी है कि वो अब यूपी में चुनाव हार रही है, इसलिए ये लोग मारपीट उतारू हो गए. यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर ओपी राजभर ने कहा कि लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की होती है. छात्रों को वहां से निकाले और अपने देश सुरक्षित लेकर आए. लेकिन, हमारे प्रधानमंत्री हो या मंत्री हो या मुख्यमंत्री हो सभी खाली वोट के लिए दौड़ रहे हैं.
अन्य खबरें
PM मोदी के गढ़ में अखिलेश-जयंत के साथ गरजेंगी ममता बनर्जी, वाराणसी में मेगा रोड़ शो
UP Election का 7वां चरण: काशी में दिग्गजों का जमावड़ा, 4 फरवरी को रैली-रोड शो करेंगे PM मोदी
भक्त ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी के मां की वजन के बराबर किया सोना दान
वाराणसी मुक्ति भवन: 15 दिन को किराये पर मिलता है कमरा, मौत नहीं हुई तो घर वापसी