UP Election: PM मोदी का 27 को बनारस में रोड शो, कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

Naveen Kumar, Last updated: Fri, 25th Feb 2022, 12:25 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी रोड शो करने के साथ ही बूथ स्तरीय पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे.
फाइल फोटो

वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सात में से चार चरण के मतदान हो चुके हैं. अब 27 फरवरी, 03 मार्च और 7 मार्च को बचे हुए तीन चरण के चुनाव होंगे. चार चरणों के बाद सभी दल अपनी जीत का दम भर रहे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी रोड शो करने के साथ ही बूथ स्तरीय पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे. 

पीएम मोदी के दौरे के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. भाजपा की ओर से पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने छह घंटे की अनुमति मांगी गई है. एक दिवसीय दौरे के कार्यक्रम के तहत पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग पर रोड शो के साथ जगतगंज स्थित संपूर्णानंद संस्कृत ​विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. यहां पर आठ विधानसभाओं के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संवाद कर उन्हें जीत का मंत्र देंगे.

UP Election: छठे चरण के चुनाव में 27 फीसदी दागी और 38 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार

आपको बता दें कि पीएम मोदी के काशी दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं मे काफी उत्साह है. संपूर्णनानंद मैदान में तैयारियां की जा रही है. एसपीजी ने लोकेशन का निरीक्षण भी कर लिया है. इधर, लाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें तैयारियों को लेकर जायजा लिया गया. कार्यक्रम मौजूद रहने वाले प्रभारियों के नामों की सूची तैयार की गई है. 

पूरे कार्यक्रम के संयोजक क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया होंगे. गुजरात के संगठन महामंत्री रत्नाकर ने बताया कि 8 विधानसभाओं के 33 मंडलों के 539 शक्ति केंद्रों के 3361 बूथों के लगभग 20 हजार बूथ पदाधिकारियों के सम्मेलन को काशी के सांसद संबोधित करेंगे. इनके अलावा शक्ति केंद्र के संयोजक, मंडल पदाधिकारी, महानगर से राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें