बिना फिटनेस परमिट पर ऑटो चलाने पर लगेगा 15 हजार जुर्माना, 3500 ऑटो होंगे जब्त
- उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 3500 ऑटो बिना फिटनेस के ही सड़क पर दौड़ रहे हैं. इनमें से ऐसे कई ऑटो हैं, जिसकी फिटनेस कोरोना काल से पहले ही खराब है.अभियान चलाकर अनफिट ऑटो जब्त किए जाएंगे. वही ऑटो की फिटनेस जांच के अलावा चालकों से 15 हजार रुपए जुर्माना वसूलने जाएंगे.

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 3500 ऑटो बिना फिटनेस के ही सड़क पर दौड़ रहे हैं. इनमें से ऐसे कई ऑटो हैं, जिसकी फिटनेस कोरोना काल से पहले ही खराब है. ऐसे में ऑटो से सफर करने में खतरे से खाली नहीं है. अभियान चलाकर अनफिट ऑटो जब्त किए जाएंगे. वही ऑटो की फिटनेस जांच के अलावा चालकों से 15 हजार रुपए जुर्माना वसूलने के बाद छोड़े जाएंगे. वाराणसी जिले के आरटीओ में लगभग 16 हजार से ज्यादा ऑटो पंजीकृत हैं. जिसमें से 25 फीसदी से ज्यादा ऑटो की फिटनेस जांच नहीं हुई है
एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि अनफिट ऑटो कभी भी दुर्घटना हो सकता और सवारियों खतरे में पड़ सकते है. सड़क पर दौड़ते पाए जाने पर इन ऑटो को जब्त किया जाएगा. प्रदूषण जांच न होने पर दस हजार रुपये, अनफिट वाहन चलाने पर पांच हजार रुपये यानि कुल 15 हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा. परिवहन विभाग की ओर से सीएनजी ऑटो को 15 साल तक चलाने की अनुमति है.जबकी नए ऑटो की हर दो साल में फिटनेस जांच होती है. बता दें कि ऑटो की फिटनेस फीस 600 रुपए है. इसमें से 400 रुपए फिटनेस फीस और 200 रुपए प्रमाणपत्र की फीस होती है. सरकार की तरफ से यह शुल्क निर्धारित है.
बिहार: पपीते के पपेन से किसानों की हो रही है अच्छी कमाई, यूरोप में है काफी मांग
ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबंधी दस्तावेजों की समय शासन नें 30 सितंबर तक आगे बढ़ा दी गई थी. बता दें कि छूट उन लोगों के लिए थी, जिनके वाहन के दस्तावेजों की समय एक फरवरी 2020 या उसके बाद खत्म हुई थी. परिवहन विभाग के मुताबिक, फिटनेस में ऑटो के प्रत्येक हिस्से की जांच की जाती है. इसमें ऑटो के ब्रेक, हेड लाइट, बॉडी समेत सभी हिस्से शामिल हैं.
अन्य खबरें
गोरखपुर शहर सीट से लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ, राधामोहन दास अग्रवाल का टिकट कटा
पूर्व पार्षद का बेटा निकला वाहन चोर गैंग का सरगना, इंदौर पुलिस ने किया अरेस्ट
सर्राफा बजार का रेट : 15 जनवरी को जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर में सोना चांदी के दाम स्थिर
आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर का पुलिस पर आरोप, प्रेस कांफ्रेंस रोकने का किया गया प्रयास