बछड़े की हत्या की खबर से पुलिस के उड़े होश, संकट मोचन पुरानी गली का मामला
- संकट मोचन पुरानी गली में बुधवार दोपहर को एक बछड़े की हत्या का मामला सामने आया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर बताया कि बछड़े की हत्या नही कि गई है.

वाराणसी. पुलिस के उस वक्त पसीने छूट गए जब उन्हें ये सूचना मिली की. संकट मोचन पुरानी गली में एक बछड़े की हत्या कर दी गई है. बिना देरी किए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और फिर वापस लौट गई. संकट मोचन इलाके के चौकी प्रभारी अमित शुक्ला ने बछड़े की हत्या के मामले में बताया कि किसी राहगीर ने थाने पर पहुंचकर शराबी की द्वारा बछड़े की गर्दन मोड़ कर हत्या करने की सूचना दी थी.
जिसके बाद वहां पहुंचकर छानबीन की गई. पर बछड़े की हत्या जैसी कोई भी बात सामने निकलकर नहीं आई है. सूचना दिए जाने के बाद नगर निगम के कर्मचारी बछड़े को उठाकर ले गए हैं. वहीं पुलिस के दिए बयान के उलट स्थानीय गली के दुकानदारों का कहना रहा कि बछड़े ने गेट सामने बैठकर भीख मांगने वाले भिखारी को मारा. जिसके बाद वहां मौजूद एक शराबी ने बछड़े का गर्दन घुमाकर जान ले ली.
PM मोदी के गढ़ में अखिलेश-जयंत के साथ गरजेंगी ममता बनर्जी, वाराणसी में मेगा रोड़ शो
इस मामले में पुलिस जहां एक तरफ बछड़े की हत्या होने की बात से इंकार कर रही है. तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि एक शराबी ने बछड़े की गर्दन घुमाकर उसे जान से मार दिया. अब किसकी बात पर यकीन किया जाए ये तो नही पता, पर बछड़े की खबर से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया था. समय रहते पुलिस के पहुंच जाने से मामला ज्यादा नही बढ़ा.
अन्य खबरें
PM मोदी के गढ़ में अखिलेश-जयंत के साथ गरजेंगी ममता बनर्जी, वाराणसी में मेगा रोड़ शो
वाराणसी मुक्ति भवन: 15 दिन को किराये पर मिलता है कमरा, मौत नहीं हुई तो घर वापसी
वाराणसी : 36 घंटे में 385 नए कोरोना केस मिले, रोकथाम के लिए DM ने दिए निर्देश
वाराणसी जिला जेल में बवाल के बाद पुलिस का एक्शन, 41 कैदियों के खिलाफ केस दर्ज