वाह! पत्नी हो तो ऐसी, पति के लिए चांद पर खरीदी जमीन, आप भी जानें क्या है प्रोसेस

Naveen Kumar, Last updated: Sat, 26th Feb 2022, 11:13 AM IST
  • उत्तर प्रदेश के वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली धारणा सिंह ने अपने पति को उनके जन्मदिन पर चांद का तोहफा दिया है. धारणा ने अपने पति मृत्युंजय सिंह के लिए इंटरनेशनल लूनर लैंड्स ​रजिस्ट्री से चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है.
फाइल फोटो

वाराणसी. प्यार-मोहब्बत में चांद-तारे तोड़ लाने का दावा करना तो आसान है, लेकिन इसे हकीकत में तब्दील करना हर किसी के बस की बात नहीं. हां, ऐसा भी नहीं है कि सबकुछ नामुमकिन हो और ऐसा ही कर दिखाया है वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली धारणा सिंह ने, जिन्होंने अपने पति को उनके जन्मदिन पर चांद का तोहफा दिया है. सुनकर अचरज लग रहा होगा, लेकिन यह हकीकत है. धारणा ने अपने पति मृत्युंजय सिंह के लिए चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है. उन्होंने अमेरीकी संस्था इंटरनेशनल लूनर लैंड्स ​रजिस्ट्री से चांद पर जमीन की रजिस्ट्री करवाई है. पत्नी धारणा के इस अनमोल तोहफे को पाकर पति मृत्युंजय का खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

रिपोर्ट के मुताबिक, धारणा सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने पति मृत्युंजय को उनके जन्मदिन पर खास तोहफा देने की योजना बनाई थी, जो सबसे हट कर हो. उन्होंने लूनर लैंड्स की वेबसाइट चांद पर जमीन खरीदने के लिए आवेदन कर दिया. 22 फरवरी को उनके पास चांद की जमीन का अप्रूवल भी आ गया. उन्होंने अपने पति को जैसे ही उनके जन्मदिन पर चांद की जमीन का गिफ्त दिया तो दोनों खुशी से उछल पड़े.

MBBS की पढाई के लिए यूक्रेन क्यों है भारतीय छात्रों की पहली पसंद, जानें वजह

मृत्युजंय ने बताया कि चांद पर जमीन के कागजात जल्द ही उनके पास आ जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि जिस जगह पर मृत्युजंय की जमीन है वो सबसे वीआईपी इलाका है. एक एकड़ जमीन के लिए उन्होंने 7 हजार का भुगतान किया है. हालांकि, मृत्युजंय और धारणा सिंह पहले ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी है. इससे पहले राजस्थान समेत कई राज्यों में लोगों द्वारा चांद पर जमीन खरीदी गई हैं. आप भी चांद पर जमीन खरीद सकते हैं.

कैसे खरीदें चांद पर जमीन

आपको बता दें कि अमेरीकी संस्था इंटरनेशनल लूनर लैंड्स ​रजिस्ट्री ऐसी संस्था है, जो चांद पर जमीन खरीदने और बेचने का काम करती है. चांद पर जमीन खरीदने के लिए आपको इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री की ऑफिशियल वेबसाइट lunarregistry.com या lunarindia.com पर जाना होगा. यहां चांद पर इलाकों के नाम होंगे जैसे बे ऑफ रैन्बो, लेक ऑफ ड्रीम, सी ऑफ वैपोर्स, सी ऑफ क्लाउड्स. इनमें से जिस भी एरिया में आपको जमीन खरीदनी है, आप उसे सेलेक्ट कर सकते हैं. अगर आप इन वेबसाइट से जमीन खरीदेंगे तो आपको चांद पर जमीन खरीदने के कागज, सर्टिफिकेट, रजिस्ट्री भी मिलती. इस तरह आप चांद पर जमीन खरीद सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें