वाराणसी आये 10 मुख्यमंत्रियों ने परिवार संग किये संकट मोचन मंदिर के दर्शन
- काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण में शामिल होने पहुंचे 10 मुख्यमंत्रियों ने परिवार संग किया संकट मोचन मंदिर में दर्शन. पुलिस ने भीड़ के कारण बेरिकेडिंग लगाकर दर्शन कराया. मंदिर परिसर ने फूल माला देकर उनका स्वागत किया.

वाराणसी. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण में शामिल होने आए भाजपा शासित राज्य के 10 मुख्यमंत्रियों ने परिवार संग मंगलवार को संकट मोचन मंदिर का दर्शन किया. मुख्यमंत्रियों ने पत्नी व बच्चे संग मंदिर में दर्शन किया. मंगलवार का दिन होने के कारण मंदिर परिसर श्राध्दालुओं की भीड़ थी. इसके कारण सुऱक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने बैरिकेडिंग लगाकर सभी को पूजा अर्चना करवाई.
इस दौरान मंदिर प्रशासन की ओर से सभी मुख्यमंत्रियों व उनकी पत्नी व बच्चों फूल माला व प्रसाद दिया गया. सभी मुख्यमंत्री करीब 20 मिनट तक संकट मोचन मंदिर में मौजूद रहे और अपनी मनोकामना मांगते हुए प्रभु श्रीराम को निहारते रहे. दर्शन करने के बाद सभी वापस लौट गए.
वाराणसी काशी विश्वनाथ धाम: BJP शासित राज्यों के CM संग आज PM मोदी करेंगे बैठक
संकट मोचन मन्दिर के मैनेजर विनोद पांडेय ने बताया कि भाजपा शासित राज्य के 10 मुख्यमंत्रियों की पत्नी अपने बच्चों के साथ दर्शन करने व पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे. बताया कि सभी को मंदिर परिसर की तरफ से प्रसाद व फूलमाला देकर उनका स्वागत किया गया. सभी श्रीराम के दर्शन करने वापस लौट गए.
ये मुख्यमंत्री पहुंचे दर्शन करने:
भाजपा शासित राज्यों या गठबंधन राज्यों के मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्रियों ने संकट मोचन मंदिर में दर्शन किया. इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश शिवराज सिंर चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, बिहार के नीतीश कुमार, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर सहित अन्य पांच राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल रहे. सभी ने सुरक्षा घेरे में दर्शन किया.
पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी संग दर्शन के दौरान की तस्वीर भी साझा करी. तस्वीर में उनके साथ कर्नाटक के मुख्य़मंत्री बसवराज बोम्मई भी नजर आए. वहीं बसवराज बोम्मई ने भी पत्नी संग ट्विटर पर तस्वीर साझा की. मुख्यमंत्रियों ने इस दर्शन को काफी सुखद बताया.
अन्य खबरें
सीवेज टैंक में फंसे मजदूर को निकालने में इंजीनियर ने भी गंवाई अपनी जान
राहुल गांधी के ट्वीट पर भड़के सिद्धार्थनाथ, बोले- कबीर का यह दोहा सुन लेते तो...
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: PM मोदी के लिए खास मेन्यू तैयार, जानिए क्या खाएंगे
17 दिसंबर को होगी निषाद पार्टी की सरकार बनाओ अधिकार पाओ रैली, BJP के बड़े चेहरे होंगे शामिल
उत्तराखंड: केजरीवाल का ऐलान, AAP सरकार आई तो महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये