वाराणसी कांग्रेस में कलह: 14 पदाधिकारियों ने प्रियंका और लल्लू को भेजा इस्तीफा
- वाराणसी के कांग्रेस महानगर संगठन में कलह पैदा हो गई है. पार्टी के 14 पदाधिकारी महानगर अध्यक्ष के रवैये से खफा हैं. इस मामले में उन्होंने प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पत्र भेज कर इस्तीफे की पेशकश की है.
वाराणसी. साल 2022 में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रदेश में अभी से तैयारी करने में जुटी गई है. हालांकि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पार्टी अपने को संभाल भी रही है लेकिन वाराणसी के कांग्रेस महानगर संगठन में कलह पैदा हो गई है. बता दें कि सोमवार को महानगर इकाई के 14 पदाधिकारियों ने महानगर अध्यक्ष की कार्यशैली व व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश कमेटी के सचिव व महानगर प्रभारी इमरान खान को पत्र भेजकर इस्तीफे की पेशकश की है.
इसके साथ ही इस मामले को इमरान खान ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को भी बता दिया है. इस पत्र में पदाधिकारियों ने बताया कि महानगर अध्यक्ष ने पार्टी के कैंप कार्यालय में बैठक के दौरान पदाधिकारियों और कुछ वरिष्ठ सदस्यों से बदसलूकी की . इस पत्र में ये भी बताया गया कि महानगर अध्यक्ष ने इंग्लिशिया लाइन स्थित कैंप कार्यालय में पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से बदसलूकी की.
पार्टी से इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों ने इस्तीफे की पेशकश करते हुए कहा कि वह हमेशा पार्टी की सेवा करते रहेंगे. कांग्रेस पार्टी में इस्तीफे की पेशकश करने वालों में उपाध्यक्ष अजय सिंह और राजू भारती, महासचिव अफरोज अंसारी, सुफियान अहमद, आशीष सिंह विक्की, सचिव प्रभात वर्मा, बृजेश पांडेय, अमित मौर्या, मनोज यादव, रोशनी कुशल जायसवाल, मनीष शर्मा, दुर्गा साहनी, कांग्रेस सेवादल के महासचिव आशीष पांडेय और मोनू मिश्रा शामिल हैं.
CM योगी के वाराणसी दौरे से पहले कार्यक्रम में कई बदलाव, जानें नया शेड्यूल
अन्य खबरें
कोरोना टीका ले चुके पैसेंजर को एयर टिकट पर इंडिगो में 10 फीसदी छूट, बुकिंग शुरू
बिजली विभाग ने मकान का 12 बार किया निरीक्षण फिर दफ्तर लेने से किया मना
ज्ञानवापी मस्जिद: FTC कोर्ट के आदेश के खिलाफ जिला जज अदालत में रिवीजन याचिका दाखिल
CM योगी के वाराणसी दौरे से पहले कार्यक्रम में कई बदलाव, जानें नया शेड्यूल