वाराणसी: सर्ववेद मंदिर आश्रम में मिले 16 कोरोना पॉजिटिव, 3 की मौत

Smart News Team, Last updated: Fri, 21st Aug 2020, 4:15 PM IST
  • वाराणसी में 161 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं 3 की मौत भी हो गयी. उमरहा में स्थित सर्ववेद मंदिर के 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
कोरोना संक्रमित

वाराणसी में कोरोना का रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. शाम को आए कोरोना रिपोर्ट में 161 लोग संक्रमित मिले. वहीं तीन लोगों की कोरोना के चलते जान चली गई. इसके बाद अब वाराणसी में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 117 हो गई है. चौबेपुर के उमरहा में स्थित सर्ववेद मंदिर के 16 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए जिसके बाद वहाँ हड़कंप मचा है. माधोपुर शिवपुरवा में भी नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते शाम को आए 1803 लोगों की रिपोर्ट में 161 लोग पॉजिटिव मिले. नए मरीजों के साथ ही वाराणसी में अब कुल संक्रमितों की संख्या 6205 हो गई है. वहीं सौ लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इनमें 71 लोग होम आइसोलेशन और 29 अस्पतालों में स्वस्थ हुए हैं. फिलहाल वाराणसी जनपद में 1385 केस सक्रिय हैं.

वाराणसी में अब तक 88 हजार 221 लोगों की सैंपलिग की जा चुकी है. इसमें 78 हजार 554 लोगों का रिपोर्ट सामने आ चुका है. अभी भी 8 हजार 533 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है. इसमें बीते दिन लिये गए 1134 आरटीपीसीआर सैंपल शामिल नहीं है. वहीं कुल 2301 लोगों की सैंपलिंग की गई.

जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें भीमचंडी पंचक्रोशी के 55 वर्षीय व्यक्ति और लल्लापुरा की 50 वर्षीय महिला ने बीएचयू अस्पताल में दम तोड़ा तो महमूरगंज के 51 वर्षीय व्यक्ति की जिला अस्पताल में जान चली गयी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें